मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Blast in Damoh: दमोह में अवैध पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाके से 3 लोगों की मौत, दो महिला शामिल, 10 लोग घायल, मजिस्ट्रेट जांच के आदेश - मध्यप्रदेश की खबर

दमोह में एक बड़ी घटना सामने आई है. यहां एक अवैध रूप से चल रही पटखा फैक्ट्री में भयंकर धमाका हुआ. हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान वहां काम कर रहे करीबन 15 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Blast in Damoh
दमोह की पटाखा फैक्ट्री में धमाका

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 31, 2023, 2:56 PM IST

Updated : Oct 31, 2023, 6:06 PM IST

मयंक अग्रवाल, जिला कलेक्टर, दमोह

दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह में धमाके की खबर सामने आई है. यहां एक अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ है. इस हादसे में पटाखा व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त अभय गुप्ता के रूप में हुई है. हादसे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है, कि मृतक के शरीर के दो टुकड़े हो गए. इनके अलावा दो महिलाओं के शव भी मलवे से निकाले गए हैं.

एक का नाम पूजा खटीक है, दूसरी अन्य महिला की पहचान नहीं हो सकी है. इधर, इस हादसे में करीबन 3 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. साथ ही 10 लोग गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. जिन्हें तुरंत अस्पताल में एडमिट कर दिया गया है.

जिला कलेक्टर मंयक अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर जानकारी देते हुए बताया कि करीबन 13 लोगों की बॉडी मिली है, इनमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. फैक्ट्री गैरकानूनी रूप से चल रही थी. जांच की जा रही है. साथ ही मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जांच के बाद ही आगे कुछ कहा जाएगा. साथ ही हताहत लोगों को प्रशासनिक नियमानुसार मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी.

चश्मदीदों ने क्या बताया: मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि आबादी वाले इलाके में फैक्ट्री चल रही थी. साथ ही ये जानकारी भी सामने आई है, किसी भी तरह के प्रशासनिक नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था. इधर, न्यूज एजेंसी ANI ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, एमपी के दमोह में अवैध रूप से चल रही फैक्ट्री में अचानक धमाका हो गया. ये फैक्ट्री अवैध रूप से पटाखे बना रही थी. पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर तैनात है. इधर, मामले की जांच की जा रही है. फैक्ट्री मालिक बारे में जानकारी जुटाई जा रही.

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने जताया शोक:उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने लिखा, 'दमोह में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट से तीन लोगों की मृत्यु और 10 लोगों के घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. शोकाकुल परिजनों के प्रति भावपूर्ण संवेदनायें.'

ये भी पढ़ें...

ग्वालियर में घर में हुआ था विस्फोट: इधर, ग्वालियर के जनकगंज थाना इलाके की शंकर कॉलोनी में आधी रात को घर में विस्फोट हो गया. इसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल होना बताया जा रहा है. उसे जिला अस्पातल में भर्ती किया गया है. घर के लोगों ने बताया. घर रखे सिलेंडर में विस्फोट हुआ है. फायर ब्रिगेड को मौके से सही हालत में सिलेंडर बरामद हुआ है. घर में अवैध रूप से जमा की गई. आतिशबाजी में विस्फोट होने की आशंका है. आधी रात को शंकर कॉलोनी में यह विस्फोट इतना तेज था कि घर की छत उड़ गई.

Last Updated : Oct 31, 2023, 6:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details