दमोह। हिंडोरिया कस्बे में आज एक ही परिवार के दो बच्चों के शव कुएं में मिले. घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी और शोक की लहर फैल गई. हिंडोरिया कस्बे में आज एक ही परिवार के दो बच्चों के शव कुएं में मिले. घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी और शोक की लहर फैल गई.
क्या है पूरा मामला विस्तार से समझें:घटना जिले के हिंडोरिया कस्बे की है. यहां एक कुएं में दो मासूम बच्चों के शव मिले. इस घटना को जिसने भी सुना थोड़ी देर के लिए हैरत में पड़ गया. बताया जाता है कि हिंडोरिया के मदार छल्ला निवासी आरिस खान (8 साल) और अल्फेज खान (7 साल) दोपहर करीब 1:00 बजे स्कूल से आने के बाद खेलने के लिए चले गए. जब वह शाम तक अपने घर नहीं लौटे तो परिजनों को किसी घटना की आशंका हुई.
इसके बाद उन्होंने पूरे मोहल्ले और कस्बे में खोज भी शुरू कर दी. शाम होते-होते जब बच्चों का कहीं पता नहीं चला तो वह थाने पहुंचे और दोनों बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने भी देर न करते हुए तुरंत ही एक्शन लिया. बच्चों की तलाश में अपनी टीम भेज दी.