मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Damoh News: दमोह के हिंडोरिया कस्बे में दो मासूम भाईयों के शव कुएं में मिले, इलाके में हड़कंप, शरीर में पानी भर जाने से हुई मौत - मध्यप्रदेश के दमोह की घटना

हिंडोरिया परिवार में आज एक ही परिवार के दो बच्चों के शव कुएं में मिले जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. दोनों बच्चे चचेरे भाई हैं. इनमें आरिस खान 8 साल के हैं और अल्फेज खान 7 साल के हैं. इधर, बच्चों की मौत के बाद शोक की लहर फैल गई है.

Damoh News
दमोह के हिंडोरिया कस्बे में दो मासूम भाईयों की मौत

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 12, 2023, 10:52 PM IST

दमोह। हिंडोरिया कस्बे में आज एक ही परिवार के दो बच्चों के शव कुएं में मिले. घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी और शोक की लहर फैल गई. हिंडोरिया कस्बे में आज एक ही परिवार के दो बच्चों के शव कुएं में मिले. घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी और शोक की लहर फैल गई.

क्या है पूरा मामला विस्तार से समझें:घटना जिले के हिंडोरिया कस्बे की है. यहां एक कुएं में दो मासूम बच्चों के शव मिले. इस घटना को जिसने भी सुना थोड़ी देर के लिए हैरत में पड़ गया. बताया जाता है कि हिंडोरिया के मदार छल्ला निवासी आरिस खान (8 साल) और अल्फेज खान (7 साल) दोपहर करीब 1:00 बजे स्कूल से आने के बाद खेलने के लिए चले गए. जब वह शाम तक अपने घर नहीं लौटे तो परिजनों को किसी घटना की आशंका हुई.

इसके बाद उन्होंने पूरे मोहल्ले और कस्बे में खोज भी शुरू कर दी. शाम होते-होते जब बच्चों का कहीं पता नहीं चला तो वह थाने पहुंचे और दोनों बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने भी देर न करते हुए तुरंत ही एक्शन लिया. बच्चों की तलाश में अपनी टीम भेज दी.

बच्चे घर से कुछ ही दूर एक बिना मुंडेर के कुएं में डले हुए थे. दोनों बच्चों को पुलिस ने कुएं से बाहर निकाला. दोनों बच्चों के शव पानी की वजह से फूल चुके थे. जैसे ही उनकी मां ने अपने लालों को मृत अवस्था में देखा तो वह उनसे चिपट कर रोने लगी. अपनी छाती से चिपकाए दोनों मां गस्त खाकर वहीं गिर पड़ी.

पुलिस ने उन्हें अलग किया और तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए. वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर का कहना था- शरीर के अंदर पानी भर जाने से और दम घुटने की वजह से बच्चों की मौत हो गई. यह दोनों बच्चे आपस में सगे चचेरे भाई हैं.

ये भी पढ़ें...

स्थानीय लोगों ने बताया कि बख्त खान और बल्लू खान दोनों सगे भाई हैं. दोनों बच्चे भी इन दोनों भाइयों की संताने हैं. आसपास खड़े लोग भी गमगीन हो गए.पुलिस का कहना है - संभव है बच्चे पैर फिसलने के कारण कुएं में गिर गए होंगे, लेकिन किसी अन्य घटना से भी इंकार नहीं किया जा सकता. पुलिस हर पहलू की जांच करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details