मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Damoh MP News एंबुलेंस की ऑक्सीजन रास्ते में ही खत्म, युवक की मौत, परिजनों का अस्पताल में हंगामा - ऑक्सीजन खत्म होने से युवक की मौत

दमोह जिले में जिला अस्पताल में समय पर एंबुलेंस उपलब्ध न होने के कारण एक और युवक की मौत हो गई. मालूम हो कि चार दिन पूर्व ही रनेह ग्राम में भी एक प्रसूता दर्द से कराहती रही थी लेकिन उसे एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो पाई थी. ये दूसरा मामला सामने आने से प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं की हकीकत सामने आ गई है. Damoh MP district hospital, Youth dies in ambulance, oxygen end ambulance, Oxygen end on way

Youth dies in ambulance
ऑक्सीजन रास्ते में ही खत्म होने से युवक की मौत

By

Published : Sep 5, 2022, 2:15 PM IST

Updated : Sep 5, 2022, 2:44 PM IST

दमोह।जिले के ग्राम तिंदुआ निवासी ब्रजेंद्र पुत्र परसू आदिवासी को सोमवार सुबह सांप ने डस लिया. इसके बाद उसे किसी तरह आनन-फानन में बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. वहां उपचार उपलब्ध न होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां पर भी प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर्स ने मरीज को शीघ्र ही जबलपुर जाने की सलाह देते हुए रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन सरकारी एंबुलेंस के लिए गुहार लगाते रहे लेकिन एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो सकी.

ऑक्सीजन रास्ते में ही खत्म होने से युवक की मौत

निजी एंबुलेंस कराई :इसके बाद परिजनों ने निजी एंबुलेंस वाले से बात की. निजी एंबुलेंस वाला पांच हज़ार रुपए में उसे जबलपुर ले जाने के लिए तैयार हुआ. इसके बाद परिजनों ने उसके कहे अनुसार दो हज़ार रुपए का डीजल तत्काल ही एंबुलेंस में डलवा दिया तथा मरीज को ऑक्सीजन लगाकर एंबुलेंस लिटा दिया, लेकिन दमोह से मुश्किल से 10 किलोमीटर दूर हथना पहुंचते ही एंबुलेंस की ऑक्सीजन खत्म हो गई. तब दूसरा सिलेंडर लगाया तो वह भी खाली निकला. इसके बाद मरीज को आनन-फानन में उसे वापस जिला अस्पताल लेकर आ रहे थे लेकिन उसकी मौत हो गई.

MP: शर्मसार हुई इंसानियत, बाइक पर शव ले जाने को मजबूर ग्रामीण, नहीं मिली एंबुलेंस, देखें Video

अस्पताल में हंगामा :इसके बाद मरीज के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. उन्होंने आरोप लगाया कि यदि ऑक्सीजन मिलती रही होती तो शायद उनका बेटा जिंदा बच जाता. यदि समय पर सरकारी एंबुलेंस उपलब्ध हो जाती तो समय पर जबलपुर पहुंच गए होते और बेटे की जान बच जाती. परिजनों ने निजी एंबुलेंस संचालक और अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की है. इसके बाद अब अस्पताल प्रबंधन कुछ भी कहने से बच रहा है. Damoh MP district hospital, Youth dies in ambulance, oxygen end ambulance, Oxygen end on way

Last Updated : Sep 5, 2022, 2:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details