मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगरपालिका अधिकारियों को विधायक की चेतावनी, कहा- लापरवाही की तो तबादले के लिए रहें तैयार - mla rahul singh

दमोह में 'शहरी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में स्थानीय विधायक राहुल सिंह ने नगरपालिका के कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि अगर जनता की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो तबादला कर दिया जाएगा.

विधायक राहुल सिंह लोधी

By

Published : Oct 11, 2019, 6:33 PM IST

दमोह. शहर में 'शहरी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें प्रशासन कैंपों के जरिए लोगों की समस्याएं दूर करने की कोशिश करने में जुटा हुआ है. ऐसे ही एक कार्यक्रम में स्थानीय विधायक राहुल सिंह लोधी ने लोगों की समस्याओं को सुनवाई करते हुए नगर पालिका के कर्माचारियों व अधिकारियों को चेतावनी दी कि, अगर जनता की समस्याओं का समय रहते निराकरण नहीं किया गया तो उनका तबादला कर दिया जाएगा.

शहरी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम

बता दें विधायक 'शहरी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रमों में शामिल होकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं और कांग्रेस सरकार की नीतियों से अवगत करा रहे हैं. ऐसे में भाजपा शासित नगरपालिका में कर्मचारियों की हीला हवाली की शिकायतें सामने आने के बाद विधायक ने खुली चेतावनी दी है.

दमोह विधायक राहुल सिंह ने कहा कि 'सीएम कमलनाथ के निर्देश हैं, कि इस कार्यक्रम के तहत आम जनता को लाभ मिलना चाहिए. यदि कोई भी शासकीय कर्मचारी व अधिकारी काम में लापरवाही करता है, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details