मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दमोह विधायक गरीब परिवार को वितरित किए खाद्य सामग्री - Damoh News

लॉकडाउन के बाद भी सामाजिक संस्थाएं लगातार गरीबों को खाद्य सामग्री वितरित कर रही हैं. इसी सिलसिले में रोटरी क्लब ने एक आयोजन किया, जिसमें विधायक भी मौजूद रहे.

Damoh
खाद्यान्न वितरण

By

Published : Jul 8, 2020, 1:24 PM IST

दमोह। केंद्र सरकार ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोगों के लिए मुफ्त खाद्यान्न दिए जाने की घोषणा की है, जबकि सामाजिक संस्थाएं भी लगातार गरीबों को खाद्य सामग्री वितरित कर रही हैं. इसी सिलसिले में रोटरी क्लब ने एक आयोजन किया, जिसमें विधायक भी मौजूद रहे.

लोगों को सामग्री देते विधायक

दमोह के एकमात्र कांग्रेस विधायक राहुल सिंह लोधी की मौजूदगी में आयोजित खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम में रोटरी क्लब के सदस्यों ने ग्रामीण अंचल में रहने वाले गरीब परिवारों को खाद्यान्न सहित आवश्यक वस्तुओं का वितरण किए और उन्हें आगामी दिनों में इसी प्रकार सहयोग करने का भी आश्वासन दिया है.

कुछ सामाजिक संस्थाएं लॉकडाउन खत्म हो जाने के बाद भी सामाजिक कार्यों में लगी हैं और लगातार जन हितैषी काम करर ही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details