मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दमोह में पिलर की खुदाई के दौरान मजदूर को मिले ब्रिटिश कालीन चांदी के सिक्के

दमोह में खुदाई के दौरान मजदूर को ब्रिटिश कालीन सिक्के मिले हैं जिसे उसने कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. मजदूर को चांदी के सिक्के पिलर के लिए गढ्ढे की खुदाई के दौरान मिले हैं.

damoh laborer found silver coins of British era
दमोह में मजदूर को मिले चांदी के सिक्के

By

Published : Apr 19, 2023, 5:35 PM IST

दमोह में मजदूर को मिले चांदी के सिक्के

दमोह। जिले की रत्नगर्भा भूमि से जब तब बेशकीमती एवं पुरातात्विक महत्व की वस्तुएं प्राप्त होती रहती हैं. बुधवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के असाटी वार्ड में मकान निर्माण के कालम खुदाई के दौरान वहां से ब्रिटिश कालीन सिक्के निकले. जिसे काम कर रहे मजदूर हल्ले अहिरवार ने उठा लिया और अपने घर ले गया. बाद में वह इन सिक्कों को लेकर कोतवाली थाना पहुंचा और टीआई विजय सिंह राजपूत की मौजूदगी में सभी सिक्के थाने में जमा करा दिए.

थाने में जमा कराए सिक्के: मजदूर हल्ले अहिरवार ने बताया कि अतुल लस्सी वालों के मकान के पीछे एक मकान निर्माण का कार्य चल रहा है. वहां पिलर की खुदाई चल रही थी. इसी दौरान गड्ढा खोदते समय वहां से चांदी के सिक्के निकले. जब उसने और नीचे तक खुदाई की तो करीब 240 सिक्के वहां से निकले. जिन्हें लेकर वह अपने घर बड़ापुरा चला गया लेकिन उसे इन सिक्कों को रखने में परेशानी हुई क्योंकि यह सिक्के काफी प्राचीन थे. इसलिए वह सभी सिक्कों को लेकर कोतवाली पहुंचा और टीआई के सुपुर्द कर दिया.

दमोह में मजदूर को मिले चांदी के सिक्के

Also Read

ब्रिटिश कालीन सिक्के: कोतवाली टीआई विजय सिंह राजपूत ने बताया कि यह सभी ब्रिटिश कालीन सिक्के हैं. जो काफी प्राचीन हैं. सिक्कों की संख्या 240 है. जिसकी जांच के लिए भी वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया है. अब इसको लेकर कार्रवाई की जा रही है. बता दें इससे पहले भी मकानों के लिए पिलर की खुदाई, खेतों की जुताई के दौरान पुराने सिक्के मिलने की खबरें आती रहती हैं. दमोह में 240 चांदी के सिक्के मिलने के बाद मजदूर ने इमानदारी का परिचय देते हुए ये सिक्के शासन को सौंप दिए.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details