दमोह।जिले में ईसाई मिशनरी के प्रमुख लाल बंधुओं की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला उनके द्वारा संचालित बाल गृह केंद्र का है. डॉक्टर अजय लाल की संस्था आधारशिला संस्थान द्वारा संचालित बाल गृह पर रविवार को राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने कार्रवाई की. दरअसल यहां से चेन्नई में गोद ली गई एक नाबालिग बच्ची को यहां के कर्मचारी ने अश्लील मैसेज किए थे, जिसका खुलासा हुआ है. इसी मामले को लेकर कार्रवाई की गई.
वॉर्डन करता था अश्लील मैसेज:ओंकार सिंह सदस्य राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग का कहना है कि इस संस्थान से एक बच्ची एडॉप्शन पर चेन्नई भेजी गई थी. बच्ची के दत्तक माता-पिता ने यह शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बच्ची को यहां के एक शिक्षक द्वारा अश्लील मैसेज भेजे जाते हैं. उस शिकायत के आधार पर हमने यहां पर जांच की है. इस दौरान पता चला कि बॉयज हॉस्टल में ये आरोपी वार्डन है जो गर्ल्स और बॉयस दोनों हॉस्टल में दिन में 3-4 बार जाता था. इसके बाद इस घटना को लेकर कार्रवाई के लिए पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए गए. आयोग सदस्य का कहना है कि स्थानीय प्रशासन और संस्था की मिलीभगत के कारण यह संभव हुआ है. जब मामले की शिकायत कि गई थी, उसी समय पर पुलिस ने कार्रवाई क्यों नहीं की. वहीं शिकायत के बाद कर्मचारी डेनियल को काम से निकाल दिया गया है, लेकिन घटना की जानकारी सामने आने के बाद से ही आरोपी फरार है.