दमोह।जिले में एक युवक और युवती ने आत्महत्या कर ली. मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है. घटना जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत जबलपुर नाका चौकी के ग्राम बिजौरी की बताई जा रही है. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि,दोनों के बीच में लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक-युवती दोनो एक ही गांव के निवासी बताए जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों से बातचीत और बयानों के आधार पर अभी केवल अनुमान लगाया जा सकता है. जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है.
दोनों करना चाहते थे विवाह:सुबह ग्रामीणों ने युवक-युवती के शव को देखकर मामले की सूचना मृतक के परिजनों और पुलिस को दी. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे. उधर जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. क्योंकि दोनों मृतक एक ही जगह मिले हैं. इससे यह प्रतीत होता है कि, संभवत: अलग-अलग समुदाय के होने के कारण उनके परिजन उनके विवाह को स्वीकृति नहीं दे रहे थे.