मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Damoh Golikand: 6 महीने के अंदर दो गोलीकांड की घटनाएं, जमीनी विवाद में 2 भाइयों की गोली मारकर हत्या

दमोह से गोलीकांड की एक घटना सामने आई है, जहां जमीनी विवाद में गांव के कुछ लोगों ने 2 सगे वृद्ध भाइयों को मौत के घाट उतार दिया.

Damoh Golikand
दमोह गोलिकांड

By

Published : Feb 28, 2023, 1:22 PM IST

Updated : Feb 28, 2023, 2:30 PM IST

दमोह में दो भाइयों की गोली लगने से मौत

दमोह। जिले से गोलीकांड का 6 माह के अंदर दूसरा मामला सामने आया है. हिनौता घाट ग्राम में गोली लगने से 2 वृद्ध सगे भाइयों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं पुलिस का कहना है कि, ये सारा विवाद जमीन को लेकर शुरू हुआ था, जो मर्डर तक पहुंच गया है. इस घटना को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन अभी तक पुलिस ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है.

गोलीकांड में दो सगे भाइयों की मौत:जिले के पथरिया विधानसभा क्षेत्र में गोलीकांड का एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया है. पिछले 6 माह में यह दूसरा बड़ा मामला सामने आया है, जहां गोली लगने से 2 सगे भाइयों की मौत हो गई. गोली लगने से घायल दोनों भाइयों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टरों ने चेकअप कर दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि, रामसेवक और बद्रीनाथ का विवाद जमीन को लेकर गांव के ही उम्मेद ठाकुर, जाहर ठाकुर, अर्जुन सिंह ठाकुर आदि के साथ चल रहा था.

जमीन को लेकर हुआ था विवाद: मंगलवार सुबह इसी बात को लेकर फिर से ग्रामीणों से दोनों भाइयों का विवाद हो गया. इस पर आरोपियों ने दोनों भाइयों को गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी तत्काल फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर एडिशनल एसपी शिव कुमार सिंह, एसडीओपी पथरिया आरपी रावत, थाना प्रभारी पथरिया रजनी शुक्ला सहित पुलिस बल पहंचा. घटना के चंद घंटे बाद ही दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वहीं 2 अभी भी फरार है जिसकी तलाश जारी है.

गोलीकांड से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें...

हवाई फायरिंग के दौरान घटना को दिया अंजाम:पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी ली. मृतक के परिजनों का कहना है कि, मृतकों ने अपने बचाव के लिए हवाई फायर किए थे. जिसके बाद आरोपियों ने बंदूक छुड़ाकर उन्हीं को गोली मार दी. हालांकि पुलिस ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है. वहीं दूसरी ओर यह भी बताया गया है कि, पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है. 6 माह के अंदर पथरिया विधानसभा क्षेत्र में यह दूसरा बड़ा गोलीकांड है. इसके पूर्व भी किसी विवाद को लेकर दीपावली के दूसरे दिन देवरान में एक ही परिवार के 3 दलितों की हत्या कर दी गई थी.

Last Updated : Feb 28, 2023, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details