मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Damoh EOW Raid: समाजसेवी लाल बंधुओं पर ईओडब्ल्यू ने दर्ज की एफआईआर, 74 लाख रुपए के आर्थिक अपराध का आरोप - दमोह लाल बंधुओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज

नगर के प्रख्यात समाजसेवी लाल बंधुओं पर ईओडब्ल्यू ने आर्थिक अपराध के एक मामले में प्रकरण पंजीबद्ध किया है, जिसपर लाल बंधुओं ने जिला न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है. इन पर 74 लाख रुपए के आर्थिक अपराध का आरोप लगा है.(Damoh Eow Raid) (social worker Lal Bandhu) (Lal Bandhu Alleged economic offense of Rs 74 lakh)

Damoh Eow raid
समाजसेवी लाल बंधुओं पर ईओडब्ल्यू ने दर्ज की एफआईआर

By

Published : Sep 29, 2022, 7:36 AM IST

दमोह। हिंदू संगठनों के निशाने पर आए समाजसेवी लाल बंधुओं पर ईओडब्ल्यू ने आर्थिक अपराध के एक मामले में प्रकरण पंजीबद्ध किया है. इन्हें 15 अगस्त के दिन कलेक्टर द्वारा सम्मानित भी किया गया था. सीआईसीएम के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय लाल तथा उनके बड़े भाई एमआईसीएस के प्रमुख राजकमल डेविड लाल के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. (Damoh Eow Raid) (social worker Lal Bandhu) (Lal Bandhu Alleged economic offense of Rs 74 lakh)

समाजसेवी लाल बंधुओं पर ईओडब्ल्यू ने दर्ज की एफआईआर

आर्थिक गड़बड़ी का आरोप:समाज सेवा के रूप में लाल बंधुओं का कारोबार दमोह जिले में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में बड़े स्तर पर फैला हुआ है. डॉ विजय लाल स्मृति महाविद्यालय, डॉक्टर विजय लाल बीएड महाविद्यालय, नव जागृति एजुकेशन सोसायटी, बाइबिल कॉलेज, बाल भवन, लाल आईटीआई कॉलेज, मिशन हॉस्पिटल सहित अनेक संस्थाओं के माध्यम से समाज सेवा में कार्यरत लाल बंधुओं के विरुद्ध जमीन की खरीद-फरोख्त के मामले को लेकर लगभग 74 लाख रुपए की आर्थिक गड़बड़ी किए जाने का आरोप है.

Jabalpur EOW Action: जल संसाधन विभाग का ऑडिटर रिश्वत लेते गिरफ्तार, सुरक्षा निधि निकालने के लिए मांगे 15 हजार

अग्रिम जमानत के लिए आवेदन:ईओडब्ल्यू सागर द्वारा 26 सितंबर को धारा 420 तथा 120 के तहत दोनों भाईयों पर दर्ज किया गया है. इस मामले में जमानत के लिए लाल बंधुओं ने बुधवार को अतिरिक्त जिला सत्र न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है. (Damoh Eow Raid) (social worker Lal Bandhu) (Lal Bandhu Alleged economic offense of Rs 74 lakh)

ABOUT THE AUTHOR

...view details