मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से लड़ने के लिए प्रशासन तैयार, जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर - कोरोना वायरस के खतरे से बचाव

कोरोना वायरस के खतरे से बचाव के लिए जिले की सीमाओं को अब बंद करने के साथ ही आइसोलेशन वार्ड का निर्माण और जानकारी के लिए नंबर जारी किया गया है.

damoh-district-administration-ready-to-fight-corona
कोरोना से लड़ने के लिए प्रशासन तैयार

By

Published : Mar 21, 2020, 11:12 PM IST

Updated : Mar 21, 2020, 11:45 PM IST

दमोह। कोरोना संकट से निपटने के लिए दमोह जिला अस्पताल में शासन के निर्देश के बाद व्यापक तैयारियां किए जाने का दौर जारी है. कलेक्टर के निर्देश पर जिले की सीमाओं को अब बंद किया जा रहा है. जहां आइसोलेशन वार्ड का निर्माण कर लिया गया है. वहीं जानकारी लेने के लिए प्रशासनिक अमला एक नंबर भी जारी करने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहा है.

कोरोना से लड़ने के लिए प्रशासन तैयार

जिला अस्पताल में आने वाले हर एक मरीज को जांच के साथ ही उसे कोरोना सस्पेक्टेड होने पर आइसोलेशन वार्ड में रखने की व्यवस्था की गई है. वहीं जिला अस्पताल का अमला पूरी तरह से मुस्तैद है. जिले के आसपास के इलाकों में भी टीम पूरी तरह से अलर्ट होकर काम कर रही है. जिला अस्पताल के द्वारा एक टीम भी तैयार की गई है. जिसमें नोडल अधिकारी बनाए गए हैं और उनके अंडर में एक टीम पूरी तरह से कोरोना वायरस के फैक्टर्ड लोगों की जांच करने के लिए तैयार है. हालांकि अभी तक कोरोना वायरस का कोई भी मरीज दमोह जिले में नहीं आया है. अस्पताल में इस संबंध में जानकारी हासिल करने के लिए भी नंबर जारी किया गया है. यह नंबर है 07812224299.

Last Updated : Mar 21, 2020, 11:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details