मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Damoh Dilapidated School जबेरा के प्राथमिक स्कूल की हालत जर्जर, बच्चों को पढ़ाई से नहीं भवन से लगता है डर - jabera children afraid study

मध्यप्रदेश सरकार आए दिन शिक्षा को लेकर नई नीतियों और मॉडल की घोषणाएं करते हैं जबकि ग्रामीणों इलाकों में सरकार के ये मॉडल और नीतियों का कितना पालन हो रहा है इसकी जमीनी हकीकत दमोह के जबेरा में साफ देखने मिलता है. जहां स्कूल की इमारत जर्जर हो चुकी हैं, क्लास की छत टूटी हुई है और कुछ कक्षों में दीवारें भी नहीं हैं. ऐसे में बच्चे जान जोखिम में डालकर स्कूल जाते हैं और पढ़ाई करते हैं.Damoh Dilapidated School

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 29, 2022, 7:37 AM IST

Updated : Aug 29, 2022, 9:14 AM IST

दमोह। किसी भी बच्चे के लिए उसका शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाला स्कूल सबसे अहम होता है, जहां वह अपने भविष्य की नई इबारत लिखना शुरू करता है, लेकिन जब उसी मंदिर की इमारत बदहाल हालत में हो तो ऐसे में बच्चे कैसे शिक्षा हासिल करेंगे. दमोह के जबेरा में शिक्षा व्यवस्था और इमारत बदहाली का शिकार हो चुकी हैं. इस स्कूल की हालत इतनी जर्जर है कि बच्चे यहां बैठने से भी डरते हैं. लिहाजा स्कूल के ये हालात कभी भी किसी हादसे को न्योता दे सकते हैं.

ETV BHARAT MP BREAKING

सरकार के दावों से जमीनी हकीकत एकदम उलट

प्रदेश में एक तरफ सीएम राइस, मॉडल और एक्सीलेंस जैसे स्कूलों के लिए सरकार करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रही है तो दूसरी ओर यह हाल है की ग्रामीण अंचलों में बच्चे जर्जर हो चुके स्कूल भवनों में बैठने से डर रहे हैं. स्कूल की हालत ऐसी है कि बच्चों को पढ़ाई से नहीं बल्कि जर्जर हो चुके स्कूल भवन से डर लगता है. हाल यह है कि नया स्कूल भवन बनना तो दूर की बात है जर्जर हो चुके पुराने स्कूलों की मरम्मत भी नहीं हो पा रही है. सरकार के दावों से जमीनी हकीकत एकदम उलट है.

स्कूल भवन की छत टूटी

Heavy Rain Damoh MP दमोह में गिरा मिडिल स्कूल भवन, भोपाल में कमलनाथ के आवास की बाउंड्री वॉल गिरी

किसी भी वक्त हो सकता है बड़ा हादसा

दमोह जिले के जबेरा जनपद के ग्राम परस्वाहा का प्राथमिक शाला का भवन इतना जर्जर हो गया है कि बच्चे इसमें बैठने से डरते हैं. यहां तक कि कुछ अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजना ही बंद कर दिया है. स्कूल के एक कमरे की दीवारें टूटी हैं तो दूसरे कमरे में छप्पर नहीं है. प्राथमिक शाला के लिए क‌ई बार अतिरिक्त कक्ष बनवाए गए लेकिन सभी जर्जर अवस्था में पहुंच गए हैं. किसी दिन दीवारें या छप्पर न गिर जाए इस डर से बच्चों ने स्कूल जाना छोड़ दिया हैं. जो बच्चे स्कूल जा रहे हैं उनकी संख्या भी बहुत कम है. कई अभिभावकों ने अपने बच्चों के नाम स्कूल से कटवा कर अन्य निजी स्कूलों में लिखवा दिए हैं. बच्चों की घटती संख्या को देखते हुए शिक्षकों ने सामुदायिक भवन में स्कूल संचालित करना शुरू कर दिया है. वहीं जो पक्का अतिरिक्त कक्ष स्कूल का था उसमें भी कक्षा लगाई जा रहीं हैं. जबकि उसकी एक दीवार ही नहीं है. ऐसे में बच्चों के सामने विकट समस्या खड़ी है लेकिन न तो प्रशासनिक अधिकारी ध्यान दे रहे हैं और न ही शिक्षा विभाग. जर्जर हो चुके स्कूल भवन में बैठने से बच्चे डर रहे हैं कि कब यह दीवार और छत किसी पर गिर जाए कोई भरोसा नहीं है.Damoh Dilapidated School

Last Updated : Aug 29, 2022, 9:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details