दमोह। जिले को ग्रीन जोन से ऑरेंज जोन घोषित कर दिया गया है, ऐसे में 6 घंटे के लिए बाजार खोला जा रहा है. बाजार खुलते ही लोग निमयों की धज्जियां उड़ाते दिखे, मई की गर्मी में दोपहर के वक्त लोगों की भीड़ बहुत कम नजर आती है, लेकिन लॉकडाउन में बाजार खुलने का समय केवल 6 घंटे होता है तो लोग खरीदी करने के लिए उमड़ पड़ते हैं और बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ जाती है.
ग्रीन से ऑरेंज जोन में पहुंचा दमोह, लॉकडाउन की उड़ रही धज्जियां - lockdown voilation
दमोह में 6 घंटे के लिए बाजार खोला जा रहा है. बाजार के खुलते ही लोग निमयों की धज्जियां उड़ा देते हैं, यही वजह है कि अब यहां और संक्रमण बढ़ने का खतरा मंडराने लगा है.
लॉकडाउन उड़ाई जा रही है धज्जियां
लोग न तो मास्क पहन रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल रख रहे हैं. यही वजह है कि दमोह जिला ग्रीन से ऑरेंज जोन में परिवर्तित हो गया है तो वहीं अब दमोह जिले के रेड जोन बनने के हालात दिखने लगे हैं.
जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है, तब से दमोह ग्रीन जोन में था. प्रशासन की मशक्कत के चलते ये इलाका संक्रमण से मुक्त था, लेकिन जैसे ही मुंबई से आए एक मजदूर की जांच नियमानुसार की गई, वैसे ही कोरोना संक्रमण का पहला मरीज दमोह जिले में मिल गया.