दमोह।जिले के हिंडोरिया थाना इलाके से दर्दनाक वारदात सामने आई है. दरअसल ग्राम करैया भदौली में रहने वाली महिला को उसके पति की हैवानियत का शिकार होना पड़ा. बुधवार दोपहर को पति ने अपनी पत्नी को जंगल में ले जाकर चाकू से नाक काट दिया और आंख फोड़ दी. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा और मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
जंगल में ले जाकर पत्नी पर पति ने किए वारःजानकारी के अनुसार कुछ समय पहले ही महिला ने मोबाइल खरीदा था और मोबाइल पर वह अपने माता-पिता से बात करती थी. इस बात को लेकर उसका पति लगातार ताने देता और बात ना करने के लिए कहता रहता था. लेकिन उसने पति की बात नहीं मानी. इससे नाराज पति महिला को फुसलाकर बुधवार दोपहर को घाट पिपरिया के जंगल में ले गया. वहां उसने एकांत पाकर अपनी पत्नी पर चाकू से वार कर दिया और उसकी आंख और नाक काट दी. इस घटना के बाद महिला दर्द से चिल्ला उठी. महिला की चीख सुनकर लकड़ी बीनने वाले उसके पास पहुंचे और देखा कि महिला के नाक और आंख से खून बह रहा था. ग्रामीणों ने तत्काल डायल 100 बुलाकर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा.