मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Vikas Yatra 2023: दमोह विकास यात्रा में घुसी गाय, भगदड़ मचने से कई लोग पहुंचे अस्पताल

MP BJP Visas Yatra: दमोह नगर पालिका द्वारा आयोजित विकास यात्रा शिविर में एक गाय के घुसने से कई लोग घायल हो गए. मामला कछियाना मोहल्ला का है. भाजपा ने इसके लिए नगर पालिका को जिम्मेदार ठहराया है.

Damoh Vikas Yatra Cow
दमोह विकास यात्रा में घुसी गाय

By

Published : Feb 26, 2023, 7:52 PM IST

दमोह। प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को बताने और योजनाओं का लाभ देने के लिए इन दिनों विकास यात्रा चल रही है. इसमें अधिकारियों के साथ भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं. दमोह के नया बाजार नंबर 5 के कछियाना मोहल्ला में नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित की गई विकास यात्रा का एक कैंप लगाया गया. कैंप में नेताओं की भाषण बाजी चल ही रही थी कि, अचानक दौड़ती हुई एक गाय आई और लोगों को रौंद दिया.

सभा स्थल पर मची भगदड़:सभा स्थल में गाय के घुसने से भगदड़ मच गई. कई लोग घायल हो गए. 3 महिलाओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भाजपाई और नगर पालिका के कर्मचारी कार्यक्रम छोड़कर जिला अस्पताल पहुंच गए. इस भगदड़ के कारण पूरा कार्यक्रम अस्त-व्यस्त हो गया. लोगों को न तो योजनाओं का लाभ मिल पाया और न ही योजनाओं की जानकारी.

MP BJP Visas Yatra से मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें.

नगर पालिका को ठहराया जिम्मेदार:भाजपा नेता मोंटी रैकवार ने इस घटना के लिए नगर पालिका को जिम्मेदार ठहराया है. मोंटी ने कहा कि, सभा में 400 से 500 लोग थे. उसके बाद भी गाय कैसे घुस गई. नगर पालिका ने सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए थे. यदि नगर पालिका द्वारा आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्रवाई की जाती तो शहर में इस आवारा पशु न घूमते और न ही यह घटना होती.इस मामले में सिविल सर्जन डॉ. राजेश नामदेव का कहना है कि, कुछ घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत सामान्य है. उनका उपचार किया जा रहा है. कितने लोग घायल हुए हैं इसकी जानकारी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details