दमोह। जिले के रामादेही गांव में होली के 1 दिन पहले माहौल गमगीन हो गया. यहां मां के सामने उसके दो बच्चे काल के गाल में समा गए. बच्चों को बचाने के लिए मां ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए कुएं में छलांग लगा दी इसके बाद भी बच्चों को नहीं बचाया जा सका. मां और दोनों बेटों को गांव के लोग कुंए से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टर ने दोनों बालकों को मृत घोषित कर दिया. मां की हालत गंभीर है और अस्पताल में भर्ती में है.
कुएं में लगाई छलांग:जिले के तेंदूखेड़ा के ग्राम रामादेही में होली की खुशियां मातम में बदल गईं. यहां कुएं में डूबने से 2 मासूम बच्चों की मौत हो गई. अपने बच्चों को कुएं में गिरता देख मां ने उन्हें बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी. मां अपने बच्चों को तो नहीं बचा पाई लेकिन खुद गंभीर रूप से घायल हो गई. ग्रामीणों को खबर लगते ही इलाके में हाहाकार मच गया. ग्रामीणों ने तत्काल कुएं से तीनों को निकाला और उन्हें तेंदूखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया, जबकि मां को जबलपुर रेफर किया गया है.