मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बच्चों को डूबता देख मां ने लगाई कुएं में छलांग, दोनों बच्चों की मौत - Damoh children Mother jumped in well

दमोह से दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां 2 बच्चों की मौत हो जाने से होली का त्यौहार मातम में बदल गया. बच्चों को बचाने के लिए मां ने अपनी जान की बाजी लगा दी मगर फिर भी अनहोनी घट गई और बच्चों को नहीं बचाया जा सका. मामला तेंदूखेड़ा ब्लॉक का है.

damoh children fell in well
दमोह होली में छाया मातम

By

Published : Mar 7, 2023, 1:54 PM IST

Updated : Mar 7, 2023, 2:20 PM IST

दमोह। जिले के रामादेही गांव में होली के 1 दिन पहले माहौल गमगीन हो गया. यहां मां के सामने उसके दो बच्चे काल के गाल में समा गए. बच्चों को बचाने के लिए मां ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए कुएं में छलांग लगा दी इसके बाद भी बच्चों को नहीं बचाया जा सका. मां और दोनों बेटों को गांव के लोग कुंए से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टर ने दोनों बालकों को मृत घोषित कर दिया. मां की हालत गंभीर है और अस्पताल में भर्ती में है.

कुएं में लगाई छलांग:जिले के तेंदूखेड़ा के ग्राम रामादेही में होली की खुशियां मातम में बदल गईं. यहां कुएं में डूबने से 2 मासूम बच्चों की मौत हो गई. अपने बच्चों को कुएं में गिरता देख मां ने उन्हें बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी. मां अपने बच्चों को तो नहीं बचा पाई लेकिन खुद गंभीर रूप से घायल हो गई. ग्रामीणों को खबर लगते ही इलाके में हाहाकार मच गया. ग्रामीणों ने तत्काल कुएं से तीनों को निकाला और उन्हें तेंदूखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया, जबकि मां को जबलपुर रेफर किया गया है.

हादसे से मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें...

दोनों बच्चों की मौत: घटना को लेकर बताया गया कि, भूपेंद्र सिंह घोषी (8) अपने छोटे भाई को गोद में लेकर खिला रहा था. उसकी मां कुएं से पानी भर रही थी. पैर फिसलने के कारण दोनों बच्चे कुंए में गिर गए. इधर पानी में कुछ गिरने की आवाज सुनकर परिजन एवं आसपास रहने वाले ग्रामीण दौड़े. उन्हें किसी तरह से बाहर निकाला. स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी.

Last Updated : Mar 7, 2023, 2:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details