सागर। चुनाव आयोग ने दमोह उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. बीजेपी ने कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए राहुल सिंह लोधी को टिकट देने का ऐलान कर दिया है. ऐसी स्थिति में जनसंघ के जमाने से पार्टी की सेवा करते आ रहे जयंत मलैया बगावत के संकेत दे रहे हैं. हालांकि उन्होंने अभी तक अपने पूरे पत्ते नहीं खोले हैं.
कांग्रेस के भरोसे मलैया की नैया !
कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए राहुल लोधी के टिकट को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मंच से ही कंफर्म कर दिया था. इससे जयंत मलैया खासे नाराज नजर आ रहे हैं. वे बगावत के मूड में नजर आ रहे हैं. फिलहाल उन्होंने रहस्यमयी चुप्पीसाथ रखी है. वे कांग्रेस से संपर्क की भी बात करते हैं. कहीं ना कहीं मन में ये भी अरमान है, कि शायद बीजेपी का दिल पिघल जाए. बीजेपी उन्हें टिकट दे दे. जानकार मानते हैं कि जब तक बीजेपी अधिकारिक रूप से राहुल लोधी के टिकट का ऐलान नहीं करती है, तब तक जयंत मलैया भी अपनी रणनीति का खुलासा नहीं करेंगे.
कांग्रेस का राहुल लोधी पर हमला बेटे के निर्दलीय चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर
एक नजरिया ये भी है, कि जयंत मलैया अगर बीजेपी से चुनाव नहीं लड़ते हैं या उनके बेटे को टिकट नहीं मिलता है, तो वे बेटे को निर्दलीय चुनाव लड़ा सकते हैं. ऐसी स्थिति में जो भी नुकसान होगा, वो बीजेपी का होगा. कांग्रेस इससे फायदा उठाने की स्थिति में होगी.
कांग्रेस कर रही वेट एंड वॉच
भाजपा में टिकट को लेकर मचे घमासान की स्थिति में कांग्रेस वेट एंड वॉच की कंडीशन में है. कांग्रेस इस बात का खुलासा नहीं कर रही है कि वो जयंत मलैया या उनके परिवार के किसी सदस्य से टिकट के लिए संपर्क कर रही है या नहीं. कांग्रेस की रणनीति से लग रहा है कि कांग्रेस फिलहाल जयंत मलैया और उनके परिवार के अगले कदम का इंतजार कर रही है.ऐसी स्थिति में माना जा रहा है कि कांग्रेस का टिकट जयंत मलैया की आगामी रणनीति के आधार पर ही तय होगा.
जनता बताएगी, राहुल लोधी कितने में बिके...
कांग्रेस प्रवक्ता रवि सक्सेना कहते हैं कि पिछले उप चुनाव के समय राहुल लोधी कांग्रेस में थे, तो वे कांग्रेस से दगा करने वाले विधायकों की वोट की कीमत जनता को बताते थे. आज वक्त आ गया है कि जनता उन्हें बताएगी कि वह कितने रुपए में बिके. जनता की वोट की कीमत क्या थी. जयंत मलैया पर कांग्रेस फिलहाल कुछ भी खुले तौर पर कहने को तैयार नहीं है. कांग्रेस का कहना है कि टिकट को लेकर मंथन चल रहा है. आठ से 10 मजबूत दावेदार टिकट की दौड़ में हैं.