मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़कों पर उतरे बस ऑपरेटर, मांगे पूरी नहीं होने तक बंद रहेगा परिवहन - Damoh Bus Operator protest

दमोह में बस ऑपरेटर यूनियन ने प्रदर्शन करते हुए आरटीओ को ज्ञापन सौंपा है. उनका कहना है कि जब तक शासन द्वारा मांगें पूरी नहीं की जाएंगी, बसों का परिवहन बंद रहेगा.

damoh
सड़कों पर उतरे बस ऑपरेटर

By

Published : Jun 25, 2020, 2:28 PM IST

दमोह। बस ऑपरेटर यूनियन ने प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष जताते हुए, अपनी मांगों को मनवाने तक बस बंद रखने की बात कही है. दरअसल बस ऑपरेटर बीते कुछ दिनों से अपनी मांगे पूरी होने के बाद ही बसों का संचालन करने की बात कर रहे हैं, लेकिन शासन द्वारा कोई गाइडलाइन नहीं बनाए जाने के कारण अब ये लोग आंदोलन की राह पर आ गए हैं.

सड़कों पर उतरे बस ऑपरेटर
बस ऑपरेटर यूनियन के द्वारा दमोह जिला मुख्यालय पर अपनी मांगों के संबंध में एक रैली निकाली गई. बस ऑपरेटर अपनी बसों के साथ आरटीओ कार्यालय जाने के लिए रवाना हुए, लेकिन रास्ते में ही उनको प्रशासन द्वारा रोक दिया गया. साथ ही उनका ज्ञापन आरटीओ को दिलवाया गया. बस ऑपरेटर का कहना है कि लॉकडाउन अवधि के कारण 6 महीने का बसों का टैक्स माफ किया जाए.

साथ ही बीमा अवधि को बढ़ाया जाए. वहीं सीट के हिसाब से पूरी बस भरने की अनुमति प्रदान की जाए. तब जाकर वो बसों का संचालन करेंगे. आधी सवारियों के साथ बसों का संचालन करने में वो बस नहीं चला सकेंगे. वहीं आरटीओ का कहना था कि बस यूनियन की जो मांगे आई हैं, वो मुख्यमंत्री तक भेजी जाएंगी. साथ ही परिवहन विभाग के अधिकारियों तक मांगों को भेज कर समाधान पाने की कोशिश की जाएगी.

बस ऑपरेटर संघ के द्वारा अगर आगामी दिनों में भी इसी तरह से बसों का संचालन रोक कर परिवहन प्रभावित किया जाता है, तो जनता का और परेशान होना तो तय ही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details