दमोह।मध्यप्रदेश में मोहन यादव सरकार आते ही अब अधिकारी भी फुल एक्शन में हैं. सरकार ने खुले में मांस विक्रय, गौकशी और अवैध रूप से संचालित स्लॉटर हाउस के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए तो अफसर जागे. प्रशासन और नगर पालिका के अधिकारी एक्शन में आए. भारी पुलिस बल की मौजूदगी में नगर पालिका प्रशासन ने रिहायशी एरिया में बनाए गए स्लॉटर हाउस को ध्वस्त कर दिया. स्लॉटर हाउस के अंदर से गाय और भैंसो की हड्डियां भी बरामद की गईं.
बड़ी मात्रा में गायों की हड्डियां मिलीं :कसाइयों ने स्लॉटर हाउस टूटने के पहले ही बोरों में भरकर हड्डियों को ठिकाने लगाने का प्रयास तो किया लेकिन उसके बाद भी पूरी तरह से वह उसकी सफाई नहीं कर सके. जब प्रशासन ने दीवारें तोड़ी तो यहां वहां बड़ी संख्या में मृत गाय और हड्डियां पड़ी हुई थीं. जिन्हें ठिकाने लगाने के लिए नगर पालिका ने अलग से अमला तैनात किया. गौरतलब है कि दमोह जिला बीफ की एक बड़ी मंडी है. यहां से भारी मात्रा में गौमांस मुंबई एक्सपोर्ट किया जाता है. गौहत्या रोकने के लिए विभिन्न हिंदू संगठन लंबे समय से प्रयास कर रहे हैं. वह लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इन सब के बीच पिछले सप्ताह ही नगर पालिका के नोटिस मिलने के बाद कसाइयों के तीन बड़े स्लॉटर हाउस तोड़े गए थे.