दमोह।कहते हैं कि प्रतिभा जाति, धर्म, वर्ण और उम्र की मोहताज नहीं होती है.. जी हां ऐसी ही प्रतिभा के धनी ग्रामीण अंचल में रहने वाले एक छात्र ने आज की जरुरत के मुताबिक एक बेहतरीन डिवाइस तैयार की है, जो वाहन चालकों के लिए सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करेगी. शनिवार को जिले भर में संपन्न हुए ब्लॉक स्तरीय विज्ञान मेला में बटियागढ़ ब्लॉक के ग्रामीण अंचलखड़ेरी के छात्र ने ऐसा मॉडल तैयार किया है, जो नींद लगने पर वाहन के एंजिन को बंद कर देगा. शासकीय मिडिल स्कूल खड़ेरी में नवमीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र मनमोहन पटेल के बनाए हुए प्रोजेक्ट की हर जगह तारीफ हो रही है, दरअसल काफी कम लागत में तैयार की गई इस डिवाइस की यह विशेषता है कि इसे आसानी से कार, बस, ट्रक आदि ने इंस्टॉल किया जा सकता है.
मैसेज मिलते ही बंद हो जाएगा वाहन:छात्र मनमोहन पटेल ने बताया इस डिवाइस को वाहन में फिट करने के बाद इससे कनेक्टेड चश्मा को चालक को पहनना होगा, उस चश्मा में एक सेंसर फिट किया गया है जो नींद लगने पर डिवाइस को मैसेज भेजेगा. मैसेज मिलते ही डिवाइस एक बार जोर से अलार्म बजाएगी, ताकि वाहन चालक की नींद खुल जाए. यदि उसकी नींद नहीं खुलती है तो यह चश्मा तुरंत ही एक दूसरा मैसेज डिवाइस को भेजेगा, फिर डिवाइस उस मैसेज के माध्यम से तुरंत ही वाहन के एंजिन को बंद कर देगी. इससे वाहन वहीं पर रुक जाएगा और दुर्घटना होने की संभावना कम हो जाएगी. छात्र ने बताया कि "मैंने यह प्रोजेक्ट मेरी विज्ञान अध्यापिका विनीता व्यास के मार्गदर्शन में तैयार किया है."