दमोह। दमोह तेन्दूखेड़ा मार्ग पर सांगा के पास बराघाट पुल पर मंगलवार शाम बड़ा सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो युवक सामने से आ रही बस से टकरा गए, जिसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दूसरे गंभीर युवक को गंभीर हालत में इलाज हेतु स्वस्थ केंद्र तेंदूखेड़ा लेकर आए, इसी दौरान रात 8 बजे तेन्दूखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र में दूसरे युवक की भी मौत हो गई.
हेलमेट पहने होते तो बच सकती थी जान:प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक कार्तिक निवासी नरसिंहगढ़ एवं चिन्नू बाल्मिकी निवासी रनेह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से तेन्दूखेड़ा जा रहे थे तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया, वही पुलिस ने मर्ग कायम कर बस जप्त कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है. हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि"अगर बाइक सवार हेलमेट पहने होते तो जान बच सकती थी."