दमोह।गुरुवार की रात हटा- दमोह मार्ग पर एक बोलेरो और बाइक में सीधी भिड़ंत होने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. हादसे के दौरान बोलेरो गाड़ी से चिंगारियां निकने लगीं और गाड़ी आग के गोले में तब्दील हो गई. जब स्थानीय लोगों ने देखा तो घटना की जानकारी हटा पुलिस को दी.
तेज रफ्तार बाइक और बोलेरो अनियंत्रित होकर भिड़े:बताया जा रहा है कि दमोह से एक बोलेरो जीप हटा की तरफ जा रही थी, वहीं हटा की तरफ से एक बाइक पर दो लोग दमोह की तरफ आ रहे थे. इस दरमियान कंजरा गांव के पास तेज रफ्तार बाइक और बोलेरो अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गये. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दोनों व्यक्ति उछलकर करीब 50 से 100 फीट दूर जा गिरे और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक बोलेरो में घुस गई और उसने फंस कर रह गई. ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि बोलेरो गाड़ी में बाइक फंसने से उसकी पेट्रोल टंकी फट गई और आग लग गई. बोलेरो गाड़ी कहां जा रही थी कोई, उसमें कितने लोग सवार थे इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. (Damoh Accident)