मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय... दोस्त की सूझबूझ से ऐसे बची 7 साल के बच्चे की जान... - दोस्त की सूझबूझ से बची 7 साल के बच्चे की जान

दमोह में खेलते-खेलते एक 7 साल का बच्चा कुएं में गिर गया, राहत की बात है कि दोस्त की सूझबूझ से उसकी जान बचा ली गई. फिलहाल बच्चे के कुएं में गिरने और उसे बाहर निकालने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. (Damoh Viral Video)

Damoh 7 Year Old Boy Fell Into Well
दोस्त की सूझबूझ से बची 7 साल के बच्चे की जान

By

Published : Dec 21, 2022, 1:38 PM IST

Updated : Dec 21, 2022, 2:27 PM IST

दोस्त की सूझबूझ से बची 7 साल के बच्चे की जान

दमोह। कहते हैं जाको राखे साइयां, मार सके न कोय, बाल न बांका कर सके जो जग बैरी होय.... यह लोकोक्ति चरितार्थ हुई है नगर के सिविल वार्ड में. जी हां नगर के सिविल वार्ड में रहने वाले पवन जैन के कुएं में एक बच्चा मंगलवार की दोपहर गिर गया, परिजनों की तत्परता और बच्चे के साथ खेल रहे उसके एक दोस्त की सूझबूझ के कारण बालक की जान बच गई. फिलहाल मामले का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ जो अब वायरल हो रहा है.

ऐसे दोस्त की सूझबूझ आई काम:दमोह सिविल वार्ड में रहने वाले 7 वर्षीय अरनव जैन और उसका दोस्त संयम जैन पास के मकान में खेल रहे थे, खेलते-खेलते अचानक से अरनव जैन कुए पर लगे जाल पर चढ़ गया, जहां जाल खुल जाने से देखते ही देखते वह कुएं में गिर गया. राहत की बात रही कि अरनव के दोस्त संयम ने तुरंत कुएं के पास पहुंचकर अपने दोस्त को आवाज लगाई और कहा कि 'तुम पाईप को अच्छी तरह पकड़े रहना.' जैसे ही अरनव ने पाइप पकड़ा फिर संयम ने परिजनों को आवाज लगाई.

रानी कमलापति स्टेशन पर ट्रेन से फिसलकर गिरी महिला, जीआरपी जवानों ने 5 सेकेंड में बचाई जान VIDEO

ऐसे बची जान:संयम की आवाज सुनता देख मकान मालिक पवन जैन बाहर निकले और उन्होंने तुरंत ही कुएं में छलांग लगा दी और बच्चे को सकुशल बाहर निकाला. पवन जैन ने बताया कि,"मैं तैरना जानता हूं, जब मुझे दूसरे बच्चे ने बताया कि उसका दोस्त कुएं में गिर गया है तो मैंने बिना देरी किए ही एक रस्सी डाली और बच्चे को बचाने कुएं में उतर गया. कुएं में गिरे बच्चे ने भी अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए कुएं के अंदर लगे पानी के पाइप को जोर से पकड़ लिया और वह डूबने से बच गया. बाद में मैं उसे लेकर बादर निकला."

Last Updated : Dec 21, 2022, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details