दमोह में 6 वर्षीय मासूम अलाव से बुरी तरह झुलसी इलाज के दौरान तोड़ा दम जबलपुर। मध्य प्रदेश में ठंड अपना कहर बरपा रही है. पारा कई जिलों में शून्य पर पहुंच गया है. गांव हो या शहर कड़ाके की ठंड लोगों को ठिठुरा रही है. आदमी ही नहीं ठंड से पशु पक्षियों की भी दशा खराब हो गई है. ठंड से बचने के लिए एक सहारा आग भी है. ठंड से बचने के लिए लोग अब घर में अलाव जलाकर भी ताप रहे हैं. इसी अलाव के कारण एक दर्दनाक हादसा भी हो गया. (Died during treatment)
सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में भर्ती थी मासूमः मिली जानकारी के अनुसार दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. बेहद गरीब परिस्थिति में गुजर बसर कर रहे पीड़ित परिवार पर यह घटना कहर बनकर टूटी. आग से बचने के लिए एक मासूम अपने परिवार के साथ आग ताप रही थी. आग तापते हुए वह मासूम उसी आग में गिरकर बुरी तरह झुलस गई. उसे इलाज के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसने आज दम तोड़ दिया. फिलहाल मासूम का पोस्टमार्टम कराया गया है और शव परिजनों को सौंपते हुए मामले की डायरी पुलिस ने संबंधित थाने को भेज दी है. (Innocent admitted in medical Hospital)
Narmadapuram Hut Fire आधी रात काल के गाल में समा गए बुजुर्ग दंपति, झोपड़ी में लगी आग ने छीन ली जान
अस्सी फीसद तक जल चुकी थी मासूमः मामले में मेडिकल चौकी मैं पदस्थ प्रधान आरक्षक राम कृष्ण कुमार ने बताया कि 2 दिन पहले जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में इलाज के लिए 6 साल की एक मासूम को भर्ती किया गया था. बालिका दमोह जिले में तेंदूखेड़ा के सैलवाड़ा गांव की रहने वाली है, जो 2 दिन पहले परिवार के साथ ठंड से बचने के लिए अलाव सेंकते हुए आग में गिरकर झुलस गई थी. मासूम के पिता युवराज सिंह ने बताया कि दो दिन पहले गांव में कड़ाके की ठंड पड़ रही थी. ठंड से निपटने के लिए युवराज के पास पर्याप्त साधन नहीं थे. अलाव ही एकमात्र ऐसा सहारा था, जो उसे और उसके परिवार को ठंड से बचा सकता था. उसी बीच 6 वर्षीय मासूम दुर्गा घर के पर परिवार के सदस्यों के साथ अलाव सेंक रही थी. पता नहीं कैसे वह अचानक अलाव में गिर गई. जिससे उसका पूरा शरीर बुरी तरह झुलस गया था. वह करीब 80 फीसद तक जल चुकी थी.(Innocent was burnt up to 80 percent)