मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Python Found in Damoh: 15 फीट लंबे अजगर को देख दहशत में आए ग्रामीण, वन प्रबंधन ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा - एमपी हिंदी न्यूज

दमोह के मड़ियादो अंचल में जहरीले सांपों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. गांव में एक बार फिर 15 फीट का विशालकाय अजगर घुस आया. जिसे देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. मड़ियादो वनपरिक्षेत्र बफरजोन प्रबंधन ने अजगर काे रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया. तब ग्रामीणों ने चेन की सांस ली. (15 feet long python seen in Damoh Madiyado) (Forest management Rescued python)

15 feet long python seen in Damoh Madiyado
मड़ियादो में पकड़ा गया विशालकाय अजगर

By

Published : Jul 23, 2022, 2:07 PM IST

दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले में एक बड़े अजगर सांप के देखे जाने के बाद दहशत का माहौल बन गया. घटना हटा ब्लॉक के मड़ियादो गांव की है. यहां देर रात 12 से 15 फीट लंबा अजहर नजर आया. जिसके बाद लोगों ने मड़ियादो वनपरिक्षेत्र बफरजोन प्रबंधन को इसकी सूचना दी. कर्मचारी मौके पर पहुंचे व स्थानीय लोगों के सहयोग से अजगर का रेस्क्यू किया. करीब 2 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा जा सका. उसे पकड़कर सुरक्षित जंगल मे छोड़ दिया गया. मड़ियादो अंचल में अक्सर विशालकाय अजगर और मगरमच्छ निकलते रहते हैं. जिससे लोगों में भय बना रहता है.

मड़ियादो में पकड़ा गया विशालकाय अजगर
(15 feet long python seen in Damoh Madiyado) (Forest management Rescued python)

ABOUT THE AUTHOR

...view details