मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नशे में जल्लाद बने बाप ने चार माह के बेटे को पटक कर मार डाला - एमपी न्यूज

हटा थाना क्षेत्र के हरदुआ सड़क गांव में एक शराबी पिता ने नशे में अपने चार माह के बच्चे को जमीन पर पटक कर मौत के घाट उतार दिया, पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

पिता ने की बच्चे की हत्या

By

Published : Jun 26, 2019, 9:14 PM IST

दमोह। हटा थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक शराबी पिता ने अपने 4 महीने के मासूम बेटे को पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है.


मामला हटा थाना क्षेत्र के हरदुआ सड़क गांव का है. जहां रहने वाले उदय कुशवाहा का उसकी पत्नी अंजना से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. शराब के नशे में धुत पिता ने गुस्से में आकर पत्नी की गोद से खींचकर 4 माह के मासूम को जमीन पर पटक दिया.

पिता ने की बच्चे की हत्या


गंभीर रूप से घायल बच्चे को आनन-फानन में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चे की मौत हो गयी, अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक उदय कुशवाहा अपने परिवार के साथ हटा स्थित किसी गांव में शादी समारोह में गया था. वहां से लौटने के बाद पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद गुस्से में उसने बच्चे को जमीन पर पटक दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details