मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

साइकिल रैली का आयोजन, पर्यावरण बचाने का दिया संदेश - cycle rally under fit India movement

स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाने के लिए नेहरू युवा केंद्र और राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से फिट इंडिया मूवमेंट का शुभारंभ किया गया. इसके तहत एक साइकिल रैली का भी आयोजन किया गया.

cycle rally
साइकिल रैली का आयोजन

By

Published : Jan 18, 2020, 12:09 PM IST

दमोह। नेहरू युवा केंद्र और राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से फिट इंडिया मूवमेंट के तहत जिला मुख्यालय में साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इस साइकिल रैली में स्कूल और कॉलेज के बच्चे शामिल हुए. उन्होंने साइकिल चलाकर पर्यावरण को बचाने के साथ स्वच्छता का संदेश भी दिया.

साइकिल रैली का आयोजन
इलेक्ट्रॉनिक वाहन और साइकिल को बढ़ावा देने के उद्देश्य को लेकर फिट इंडिया मूवमेंट का शुभारंभ किया गया, जिसके तहत शासकीय पीजी कॉलेज से एक रैली निकाली गई. इस रैली के माध्यम से बच्चों को फिट इंडिया मूवमेंट के तहत साइकिल चलाने का संदेश भी दिया गया, ताकि भारत को स्वच्छ बनाया जा सके, साथ ही पर्यावरण को समृद्ध बनाए रखने में मदद मिल सके.बता दें कि फिट इंडिया मूवमेंट का यह संदेश बहुत महत्वपूर्ण है कि हर व्यक्ति अब इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की ओर मूव करे, साथ ही साइकिल का प्रयोग करके पर्यावरण के संरक्षण में अपनी सहभागिता दर्ज करे. इसके अलावा वह अपनी सेहत को भी फिट रखे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details