दमोह।जिले में साइबर ठगों ने बीएसएनएल (BSNL) अधिकारी बनकर एक पावर ग्रिड अधिकारी के खाते से 2 लाख 32 हजार रुपए उड़ाए हैं. साइबर ठगों ने अधिकारी को ऑनलाइन सिम वैरिफिकेशन के काम पर अपने जाल में फंसाया है. जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस और बैंक अधिकारियों से मामले की शिकायत की है.
- ऐसे हुई ठगी
ठगी की इस वारदात को लेकर इलैक्ट्रिक व्यापारी नवीन गुप्ता ने बताया कि उसके पिता आरपी गुप्ता बड़वानी में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन में पदस्थ हैं. उनका खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया दमोह में है. बीती शाम उनके पिता के पास अनजान नंबर से फोन आया जिसमें ठगों ने खुद को बीएसएनएल दमोह का अधिकारी बताते हुए सिम वैरिफिकेशन करने के लिए कहा. ठगों ने उन्हें एक ऐप डाउनलोड करने को कहा और जैसे ही उन्होंने ऐप डाउनलोड किया तो ठगों ने उनके खाते से पैसे निकाल लिए. जैसे ही उन्हें पता चला कि उनके खाते से राशि निकाल ली गई है तो उन्होंने बची राशि को अपने बेटे के खाते में ट्रांसफर कर दिया.