मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वॉरियर्स का व्यापारी संघ ने किया स्वागत, कहा- महामारी से निपटने के किया गया बेहतर प्रयास

दमोह जिले की सीमाओं को सील करने के साथ बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था का पालन कराने वाले जिला अधिकारियों का दमोह के घंटाघर पर स्वागत सम्मान किया गया. युवा व्यापारी संघ द्वारा कलेक्टर एवं एसपी का फूल मालाओं से सम्मान कर अभिवादन भी किया गया.

corona-warriors
दमोह जिले

By

Published : Apr 14, 2020, 7:18 PM IST

दमोह।देशभर में लॉकडाउन के चलते दमोह जिले की सीमाओं को सील करने के साथ बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था का पालन कराने वाले जिला अधिकारियों का दमोह के घंटाघर पर स्वागत सम्मान किया गया. युवा व्यापारी संघ द्वारा कलेक्टर एवं एसपी का फूल मालाओं से सम्मान कर अभिवादन भी किया गया.

कोरोना वॉरियर्स का व्यापारी संघ ने किया स्वागत

दमोह के घंटाघर चौराहा पर कलेक्टर तरूण राठी और एसपी हेमंत चौहान का युवा व्यापारी संघ द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया. इन लोगों का कहना है कि, प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बेहतर कदम उठाए गये हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के साथ ही कोरोना से जंग लड़ रहे योद्धाओं का सम्मान किया जाना, निश्चित इन अधिकारियों के प्रति आम जनता की सच्ची सोच को दर्शाता है. वहीं प्रशासनिक अधिकारियों के मनोबल को भी बढ़ाने का काम करता है. लिहाजा लोगों की ये पहल निश्चित ही कोरोना वॉरियर्स के आत्मबल को बढ़ाने का काम करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details