दमोह। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की ट्रैकिंग करने के लिए टेलीमेडिसिन सेवा शुरू की गई है. जिसकी स्थापना जिला प्रशासन के निर्देश पर दमोह जिला अस्पताल में की गई है. इस सेवा के माध्यम से कोरोना संदिग्धों की ट्रैकिंग की जा सकेगी. वहीं हालत बिगड़ने पर स्वास्थ्य टीम को घर भेजकर सैंपल भी लिया जा सकेगा.
टेलीमेडिसिन सेवा की सहायता से जिलेभर के अस्पतालों में सर्दी-खांसी और बुखार का इलाज कराने के लिए आने वाले मरीजों की संख्या और उनकी जानकारी रखी जाएगी. जिसके माध्यम से उनकी ट्रैकिंग की जा सकेगी. वहीं मरीजों की क्रिटिकल कंडीशन होने पर उनके टीम को मरीजों के घर भी भेजा जाएगा और सैंपल कलेक्ट किया जाएगा. हालांकि अभी तक दमोह में कोई भी संक्रमण व्यक्ति नहीं मिला है. लेकिन कोई भी तकलीफ होने पर जिले के लोग किसी ना किसी चिकित्सक से संपर्क करेंगे. ऐसे में उनसे जानकारी लेकर टेली मेडिसन सेवा का प्रयोग करते हुए ऐसे लोगों को चिन्हिंत कर उन्हें सैंपल लेकर क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.