दमोह। बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा दमोह के पथरिया पहुंची, जहां पर जनता को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कुछ ऐसा कह दिया जिससे सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया. गोपाल भार्गव ने सीएम कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ 6 हजार रूपये की एक बोतल शराब पी जाते हैं, उनके लिए 6 हजार रूपयों का कोई महत्व नहीं है.
6 हजार रूपये की एक बोतल शराब पी जाते हैं कमलनाथ- नेता प्रतिपक्ष - कमलनाथ
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने सीएम कमलनाथ के खिलाफ एक विवादित बयान दिया है, जिसने सियासी गलियारों में तहलका मचा दिया है.
जनता को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष किसानों के लिए केंद्र सरकार की लाई गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का बखान कर रहे थे. वो यात्रा में शामिल लोगों को 6 हजार रूपये का महत्व बताने लगे. इसी दौरान उन्होंने सीएम कमलनाथ पर तंज कसते हुए विवादित बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि कमलनाथ हर दिन 6 हजार रूपये की एक बोतल शराब पी जाते हैं. ऐसे में वो किसान के लिए इस योजना का महत्व नहीं समझ पा रहे हैं. क्योंकि उनके लिए 6 हजार रूपये का कोई महत्व नहीं है.
यही कारण है कि हरियाणा, पंजाब में योजना के शुरू होने के बाद भी मध्य प्रदेश में यह योजना शुरू नहीं हो पाई है, जबकि देश के अन्य राज्यों में इस योजना के माध्यम से किसानों को लाभ मिल रहा है. अब देखना ये है कि नेता प्रतिपक्ष का ये बयान राजनीति को कोई नया रंग देगा या केंद्र सरकार की किरकिरी का सबब बनेगा.