दमोह।कमलनाथ सरकार में मंत्री हर्ष यादव ने अपनी ही समाज पर एक ऐसा बयान दिया जिससे सियासी हलचल तेज हो गई. मंत्री यादव समाज के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. जहां उन्होंने समाज के लोगों पर शराबखोरी करने का आरोप लगा दिया. उन्होंने कहा कि भले ही आप दो रोटी कम खाएं, एक पैग कम पियें लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाएं.
मंत्री हर्ष यादव का विवादित बयान मंत्री हर्ष यादव ने कहा कि आप दो रोटी कम खा लेना, एक पैग कम पी लेना, लेकिन बच्चों को शिक्षा जरूर देना. मंत्री जी यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि शाम के समय जब समाज के लोग शराब पीकर घरों में पहुंचते हैं, तो घर की बहू बेटियों पर क्या गुजरती होगी यह नहीं सोचते. ऐसा करने से हमें क्या मिलता है, यह विचार करना होगा.
हर्ष यादव ने अपनी ही तारीफ करते हुए कहा कि पूरा जिला जानता है पूरा समाज जानता है कि हर्ष यादव शाकाहारी है तथा शराब का सेवन नहीं करता. जिसके चलते उनका परिवार खुशहाल है. मंत्री यादव ने अन्य समाज के लोगों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अन्य समाज के लोग यादव समाज के लोगों को शराब का लालच देकर उनका उपयोग करते हैं. इसलिए मैं कहना चाहता हूं कि यादव समाज को अपनी कुरीतियों को छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होना चाहिए. तभी शिक्षित समाज का निर्माण हो सकेगा.
सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए मंत्री हर्ष यादव का यह बयान अब जमकर वायरल हो रहा है. जहां मंत्री जी अपनी समाज के बच्चों के लिए पढ़ाई करने को महत्वपूर्ण बता रहे हैं. वही अपनी तारीफ करने से भी नहीं चूक रहे. इसके साथ ही अन्य समाज के लोगों पर यादव समाज के लोगों का शोषण करने का आरोप भी मंत्री जी द्वारा समाज के मंच से लगाया गया है. उनका यह बयान चर्चा का विषय बन गया है.