दमोह। जिले के जबेरा में कांग्रेस कमेटी ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पूर्व विधायक प्रताप सिंह के निर्देशन में पूरे जबेरा नगर में सेनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है, जिसमें ब्लॉक कांग्रेस कमेटी से पंडित गोविंद प्रसाद तिवारी, नीरज जायसवाल , राजा पाटकर सहित कांग्रेस कमेटी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.वही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरे नगर की गली-गली और मुख्य सड़क मार्गों पर घूमकर सेनिटाइजर का छिड़काव किया.
दमोह: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया जबेरा में सेनिटाइजर का छिड़काव - वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोविंद प्रसाद तिवारी
दमोह के जबेरा में कांग्रेस कमेटी द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए नगर के हर क्षेत्र में सेनिटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है और साथ ही वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोविंद प्रसाद तिवारी लोगों से अपने घरों में ही रहने की अपील कर रहे हैं.
इसके साथ ही वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोविंद प्रसाद तिवारी ने बताया की कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और शासन-प्रशासन इस दिशा में बचाव करने के लिए आवश्यक कदम उठा रहे हैं. वही लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ता गांव को लगातार सेनिटाइज कर रहे हैं और साथ ही पुलिस थाने में जाकर पुलिस कर्मियों को पीपीई किट भी प्रदान कर रहे हैं.
वही उन्होनें कहा की हम आशा करते हैं की इस महामारी में हमारा ये सहयोग कारगार साबित होगा. वही आमजनों से अपील करते हुए कहा की लॉकडाउन के दौरान घर पर ही रहें और साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन करें और नियमित रुप से मास्क लगाए और बेवजह अपने घरों से न निकलें.