मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुतला दहन के वक्त आपस में भिड़े कांग्रेसी और पुलिसकर्मी - युवा कांग्रेस का आरोप

दमोह में युवा कांग्रेस ने नगर पालिक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. जहां मंत्री भूपेंद्र सिंह का पुतला दहन करते वक्त कांग्रेसी और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई.

Congress workers
युवा कांग्रेस

By

Published : Mar 4, 2021, 5:10 PM IST

दमोह। कई समस्याओं को लेकर नगर पालिका का घेराव करने पहुंचे कांग्रेसियों की आज पुतला दहन के दौरान पुलिस के साथ झड़प हो गई. जिसमें एक कार्यकर्ता को गले में खरोच आ गई. बाद में किसी तरह हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.

युवक कांग्रेस द्वारा नगरपालिका घेराव के दौरान पुतला दहन भी किया गया. कांग्रेस कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष अजय टंडन की अगुवाई में कांग्रेस कार्यालय से पैदल ढोल नगाड़ों के साथ नारेबाजी करते हुए नगर पालिका कार्यालय पहुंचे. यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगरीय प्रशासन मंत्री, नगर पालिका सीएमओ के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. प्रधानमंत्री आवास और शौचालय निर्माण में भ्रष्टाचार किए जाने के भी गंभीर आरोप लगाए गए.

आपस में भिड़े कांग्रेसी और पुलिसकर्मी

नगर पालिका भ्रष्टाचार का अड्डा

जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय टंडन ने इस मौके पर कहा कि जिले में नगर पालिका द्वारा बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. मुख्यमंत्री जिसके घर भोजन करते हैं, उसकी पूरी किस्तें एक ही दिन में दे दी जाती है. बाकी सैकड़ों हितग्राहियों की नहीं दी जा रही है. यह सब पूर्व विधायक राहुल सिंह के इशारे पर हो रहा है. अगर शीघ्र ही इन सभी मामलों की जांच करके कार्रवाई नहीं की गई तो कांग्रेस आम जनता के साथ सड़क पर उतरेगी.

किसान कांग्रेस के अध्यक्ष नितिन मिश्रा ने कहा कि 15सौ से अधिक हितग्राहियों का प्रधानमंत्री आवास का पैसा नहीं दिया गया है. एक-एक किस्त खाते में डाल दी गई. लोगों ने कर्ज लेकर मकान तो बना लिए लेकिन आज भी उन्हें बाकी की किस्ते नहीं मिली. वह सूदखोरों के चंगुल में फंसे हुए हैं. इसी तरह शौचालयों का पैसा भी नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी डकार गए हैं. कांग्रेस के महामंत्री सतीश जैन ने भी नगरपालिका में किए जा रहे भ्रष्टाचारों पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि अब जनता जाग चुकी है. वह समझ चुकी है. इसका करारा जवाब नगरीय निकाय और उपचुनाव में भाजपा को मिलेगा.

पुलिस के साथ हुई झड़प

नगर पालिका कार्यालय घेराव के दौरान युवक कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता एकाएक नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह का पुतला लेकर आए और उसका दहन करने लगे. इसी दौरान पुलिस कर्मचारियों ने पुतला छीनने की कोशिश की. जिसमें पुलिसकर्मी कुलदीप सोनी जमीन पर गिर पड़े. जिसके बाद कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प हो गई. कांग्रेस कार्यकर्ता इतने उग्र हो गए और नारेबाजी कर पुलिसकर्मी पर एफआईआर की मांग करने लगे. घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत ही कोतवाली टीआई घटनास्थल पर पहुंचे और मामले को शांत कराया. इसके बाद मुख्य नगरपालिका अधिकारी निशीकांत शुक्ला को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details