मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजिल, चीन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग - congress worker

भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए 20 भारतीय जवानों को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजली दी और सरकार से चीन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. पढ़िए पूरी खबर...

Tributes paid to martyrs of Indo China border in Damoh
शहीदों को दी श्रद्धांजली

By

Published : Jun 18, 2020, 2:14 AM IST

दमोह।शहर के हृदय स्थल घंटाघर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए 20 शहीदों को श्रद्धांजली दी और सरकार से चीन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घंटाघर पर पहुंचकर मोमबत्तियां जलाकर महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष 2 मिनट का मौन रखा और शहीदों को याद किया. इस दौरान दमोह के व्यापारियों ने भी विरोध दर्ज कराया.

शहीदों को दी श्रद्धांजली

कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि जिस तरह से कायराना हरकत करते हुए चीन ने भारतीय सीमा पर कब्जा करने की कोशिश है और हमारे 20 जवान शहीद हुए हैं. ऐसे में केंद्र सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा की वे राजनीति नहीं करना चाहते, लेकिन केंद्र सरकार को 56 इंच का सीना दिखाना चाहिए और कार्रवाई करनी चाहिए.

बता दें कि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैन्यकर्मी शहीद हो गए, जबकि चीन को भी बड़ा नुकसान हुआ है. इस घटना के बाद से ही सीमा पर तनाव के हालात बने हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details