दमोह। पथरिया में किसान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लगातार बढ़ रहे डीजल-पेट्रोल के दामों के खिलाफ प्रदर्शन किया, साथ ही प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने तहसीलदार आलोक जैन को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने सरकार से पेट्रोल और डीजल के दाम कम करने की मांग की है.
डीजल-पेट्रोल के बढ़े दामों के खिलाफ कांग्रेस किसान ने किया प्रदर्शन - Demand to reduce petrol price
पथरिया में किसान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लगातार बढ़ रहे डीजल-पेट्रोल के दामों के खिलाफ प्रदर्शन किया, साथ ही प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने तहसीलदार आलोक जैन को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट हो रही है. इसके बावजूद केंद्र व प्रदेश सरकार पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि कर रही है, जिससे प्रदेश के मजदूर, गरीब, किसानों को डीजल के दामों में वृद्धि के कारण महंगाई का सामना करना पड़ रहा है. सस्ते दामों पर पेट्रोल-डीजल मिलने के बाद भी ज्यादा कीमत पर बेचा जा रहा है.
किसान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि 1 मई को मुख्यमंत्री ने खरीफ वर्ष 2018-19 की फसल बीमा क्लेम के रूप में 2900 करोड़ रूपए किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर करने को कहा था. जोकि आज तक किसानों के खाते में नहीं पहुंचा. जो जल्द से जल्द किसानों के खाते में भेजा जाए. साथ ही उन्होंने टिड्डी दल से फसलों को होने वाले नुकसान का सर्वे कराने की भी बात आवेदन में कही है.