दमोह।दमोह विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक राहुल सिंह का बीजेपी सांसद प्रहलाद पटेल के पैर छू कर आशीर्वाद लेने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद सूबे की सियासत में नई-नई चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है. पैर छूने का वाक्या सांसद निवास का बताया गया है, जहां कांग्रेस कार्यकर्ता सांसद को एक ज्ञापन देने पहुंचे थे. इसी दौरान विधायक ने सांसद के पैर छूकर आशीर्वाद ले लिया.
कांग्रेस विधायक ने बीजेपी सांसद के छुए पैर, वीडियो हुआ वायरल - कांग्रेस विधायक राहुल सिंह
दमोह से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कांग्रेस विधायक राहुल सिंह ने दोह से बीजेपी सांसद प्रहलाद पटेल के पैर छू कर आशीर्वाद लिया है.
कांग्रेस विधायक ने बीजेपी सांसद के छुए पैर
हालांकि कांग्रेसी विधायक का भाजपा सांसद को ज्ञापन सौपे जाने के दौरान उनके पैर छूना शिष्टाचार बताया जा रहा है. लेकिन यह बात महत्वपूर्ण है कि कांग्रेस जब पूरे प्रदेश में भाजपा के सांसदों का घेराव कर रही है और केंद्र सरकार के खिलाफ लामबंद है. ऐसे में वीडियो को देखकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.