मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'कभी नहीं करूंगा BJP ज्वाइन', जानिए भाई के भाजपा में जाने पर क्या बोले कांग्रेस MLA राहुल सिंह - दमोह न्यूज

दमोह जिले की चार विधानसभा सीटों में से एक मात्र कांग्रेस विधायक राहुल सिंह लोधी ने अपने भाई विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सभी सवालों के खुलकर जवाब दिए. खुद के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर भी विराम लगा दिया.

damoh
कांग्रेस विधायक राहुल सिंह लोधी से खास बातचीत

By

Published : Jul 12, 2020, 5:17 PM IST

दमोह।विधानसभा उपचुनाव के पहले मध्यप्रदेश में कांग्रेस को एक और झटका लगा है. छतरपुर जिले की बड़ा मलहरा सीट से विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी भी बीजेपी में शामिल हो गए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश के पार्टी प्रमुख वीडी शर्मा की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली. प्रद्युम्न ने विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद दमोह सीट से कांग्रेस विधायक राहुल सिंह लोधी के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं. हालांकि ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है.

कांग्रेस विधायक राहुल सिंह लोधी से खास बातचीत

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कांग्रेस विधायक राहुल सिंह लोधी ने कहा कि वे कांग्रेस के साथ थे हैं और रहेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से ही उन्होंने राजनीति शुरू की थी और 100 फीसदी कांग्रेस के साथ ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि प्रद्युम्न सिंह लोधी के बीजेपी में जाने की जानकारी उन्हें खुद नहीं थी, उन्होंने साफ कहा कि प्रद्युम्न सिंह को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी में जाने की वजह साफ करनी चाहिए.

साल 2018 के विधानसभा चुनाव में दोनों भाईयों ने दर्ज की थी जीत

दमोह सीट से कांग्रेस विधायक राहुल सिंह लोधी और बड़ा मलहरा सीट से विधायक प्रदुमन सिंह लोधी दोनों भाई हैं. चुनाव के वक्त कांग्रेस ने दोनों भाइयों को अलग-अलग विधानसभा से टिकट दिया था. जिसमें राहुल सिंह लोधी दमोह से विधायक चुने गए थे, तो वही प्रद्युमन सिंह लोधी बड़ा मलहरा से विधायक बने थे.

अचानक बीजेपी में शामिल हुए प्रद्युम्न सिंह

दोनों के कांग्रेस विधायक बनने के बाद कयास लगाए जाते रहे कि दोनों भाई भाजपा में शामिल हो सकते हैं, लेकिन प्रदेश में चली लंबी उठापटक के बीच में प्रद्युम्न सिंह लोधी के पैर नहीं डगमगाए और वे भाजपा में शामिल नहीं हुए, लेकिन एकाएक मंत्रिमंडल विस्तार के बाद विभागों की घोषणा के पहले रविवार के दिन उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली.

बंडा विधायक भी नहीं छोडे़ंगे कांग्रेस

हालांकि राहुल सिंह ने यह कहा कि प्रद्युम्न सिंह लोधी पहले से भाजपा से जुड़े रहे हैं और फिर उनको कांग्रेस ने टिकट दिया और वे कांग्रेसी विधायक बने थे. राहुल सिंह ने बंडा सीट से कांग्रेस विधायक तरवर सिंह लोधी के बारे में कहा कि वे भी कांग्रेस को छोड़कर कभी भाजपा में नहीं जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details