दमोह। जिले के एकमात्र कांग्रेस विधायक राहुल सिंह लोधी ने दमोह के विभिन्न चना खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उनको किसानों के द्वारा खरीदी केंद्रों में बरती जा रही लापरवाही के संबंध में शिकायत की गई. जिसके बाद विधायक ने अधिकारियों से बातचीत करते हुए, समस्याओं का समाधान शीघ्रता से किए जाने के निर्देश दिए हैं.
दमोह: चना खरीदी में हो रही लापरवाही, कांग्रेस विधायक ने की कार्रवाई की मांग - उपचुनाव
दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल सिंह लोधी ने विभिन्न चना खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया. विधायक को खरीदी केंद्रों में बरती जा रही लापरवाही के संबंध में शिकायत भी की मिली. जिसके बाद उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की मांग की.
विधायक राहुल सिंह लोधी किल्लाई नाका स्थित चना खरीदी केंद्र पहुंचे. इसके साथ ही वे कृषि उपज मंडी में पहुंचे. जहां पर किसानों के द्वारा विधायक को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया. खरीदी केंद्रों में बरती जा रही लापरवाही के चलते किसानों की उपज को बेचने में दिक्कत हो रही है. इस मामले की जानकारी जब विधायक राहुल सिंह को दी गई तो उन्होंने तत्काल ही एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों से बात की और समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए.
विधायक ने वर्तमान की भाजपा सरकार पर भी लापरवाही किए जाने का आरोप लगाते हुए, कहा कि सरकार उपचुनाव में लगी हुई है और किसानों की समस्याओं को नहीं सुन रही है. गेहूं खरीदी केंद्र में भी हुई लापरवाही के बाद अब चना खरीदी केंद्रों में भी लापरवाही सामने आ रही है. जहां बीते दिनों हुई बारिश के कारण हजारों क्विंटल चना भीग गया था. वहीं एक बार फिर बारिश की ओर बढ़ रहे मौसम के बीच चना खरीदी केंद्रों में लापरवाही कहीं और भी ज्यादा नुकसान ना करा दे, ऐसे में विधायक की चिंता लाजमी है और इस पर प्रशासन को ध्यान देकर काम करने की आवश्यकता है.