मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने PM मोदी की सभा पर जताई आपत्ति, चुनाव आयोग को पत्र लिखकर की तारीख बदलने की मांग - दमोह

6 मई को सागर संसदीय क्षेत्र में पीएम मोदी की होने वाली सभा पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. कांग्रेस ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर पीएम मोदी की सभा की तारीख बदलने की मांग की है.

पीएम मोदी और मंत्री हर्ष यादव

By

Published : May 1, 2019, 12:27 PM IST

दमोह। सागर संसदीय क्षेत्र में 6 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा है. वहीं इसी दिन सागर के करीबी संसदीय क्षेत्र दमोह में मतदान होना है. ऐसे में कांग्रेस ने पीएम मोदी की सभा की तारीख को लेकर आपत्ति जताते हुए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है.


मंत्री हर्ष यादव ने पत्र लिखकर कहा है कि पीएम मोदी की सागर में होने वाली सभा के लिए जो दिन निर्धारित किया गया है, वह बदला जाए. मंत्री हर्ष यादव ने कहा कि उसी दिन सीमा से सटे दमोह लोकसभा सीट पर मतदान होना है. ऐसे में चुनाव प्रभावित होगा. लिहाजा उन्होंने पीएम की सभा के लिए तारीख बदलने की मांग की है.

पीएम मोदी की सभा बदलने की बीजेपी ने की मांग


हालांकि चुनाव आयोग की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. जिसके चलते कांग्रेस चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े कर रही है. वहीं कांग्रेस के संभागीय मीडिया प्रभारी विनोद गौर ने बताया कि उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी सहित प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं अन्य पदाधिकारियों के माध्यम से इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग में की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details