मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दमोहः कांग्रेस प्रत्याशी ने शक्ति प्रदर्शन के साथ दाखिल किया नामांकन, किया जीत का दावा - loksabha election

दमोह लोकसभा सीट सें कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह लोधी ने शक्ति प्रदर्शन के जरिए नामांकन दाखिल किया. प्रताप सिंह के नामांकन में प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभूराम चौधरी और मंत्री हर्ष यादव सहित कांग्रेस के कई विधायक शामिल हुए. जहां सभी ने एकसाथ दमोह में कांग्रेस की जीत का दावा किया.

दमोह से कांग्रेस प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन

By

Published : Apr 15, 2019, 8:32 PM IST

दमोह। बुंदेलखंड अंचल की दमोह लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह लोधी ने शक्ति प्रदर्शन के जरिए नामांकन दाखिल किया. प्रताप सिंह के नामांकन में प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभूराम चौधरी और हर्ष यादव भी शामिल हुए. नामांकन के बाद कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह लोधी ने जीत का दावा करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

प्रताप सिंह लोधी ने कहा कि दमोह में पानी, रोजगार जैसे कई मुद्दे है जिन पर इस क्षेत्र में काम नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले जो वादे किए थे सरकार में आते ही हमने सभी वादे पूरे किए है. कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि बीजेपी ने 2014 के चुनाव से पहले जो वादे किए थे उनमें एक भी वादा पूरा नहीं किया है. दमोह के स्थानीय सांसद प्रहलाद पटेल पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रहलाद पटेल ने सांसद रहते हुए क्षेत्र में कोई काम नहीं किया है.

दमोह से कांग्रेस प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन

नामांकन से पहले कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह लोधी ने कृषि उपज मंडी परिसर में सभा का आयोजन किया. जिसमें कांग्रेस के मंत्री, विधायक और स्थानीय नेता शामिल हुए. उनके साथ प्रभारी मंत्री प्रभुराम चौधरी, मंत्री हर्ष यादव, विधायक राहुल सिंह लोधी और पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया सहित कई नेता शामिल हुए, नामांकन के बाद सभी ने दमोह में इस बार कांग्रेस की जीत का दावा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details