दमोह। विधानसभा उपचुनाव के बीच कोरोना महामारी ने प्रचार में शामिल नेता को भी नहीं छोड़ा. कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन सहित कई नेता कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. .भाजपा कांग्रेस दोनों ही दलों के आधा दर्जन से ज्यादा लोग पॉजिटिव हैं.
हर दिन बढ़ रही संक्रमित मरीजों की संख्या
कोरोना का कहर हर रोज लोगों पर टूट रहा है. हर दिन पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ रही है. यह आंकड़ा 100 की संख्या को छूने वाला है. 20 दिन पहले तक जहां 5 से 6 मरीज ही रोजाना सामने आ रहे थे. हालात दिन पर दिन बद से बदतर होते जा रहे हैं. उसके बाद भी लोग लापरवाही बरतने से नहीं चूक रहे हैं. हाल यह है कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों के आधा दर्जन से अधिक नेता इसकी की चपेट में आ गए हैं.
शहडोल में कोरोना विस्फोट, अब तक के सबसे ज्यादा 97 नये मरीज आए सामने
कांग्रेस प्रत्याशी सहित आधा दर्जन पॉजिटिव
प्रचार करते करते भीड़भाड़ भरे इलाकों में पहुंचने और लोगों से मिलने जुलने के कारण कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन कब कोविड-19 की चपेट में आ गए . रिपोर्ट आने के बाद उनके बेटी पारुल ने यह जानकारी दी. ठीक इसी तरह कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मनु मिश्रा भी कोरोना की चपेट में हैं. पूर्व जिला अध्यक्ष रतनचंद जैन भी इस सूची में शुमार हैं. भाजपा के पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया 6 दिन पहले ही होम आइसोलेशन से बाहर निकले हैं. जबकि भाजपा के जिला महामंत्री रमन खत्री का अभी भी इलाज चल रहा है. इसके अलावा छतरपुर से आए भाजपा नेता पुष्पेंद्र प्रताप सिंह भी कोरोना की चपेट में आ गए है. इसी तरह पन्ना के पूर्व भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार नापित भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है.