दमोह। जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लेने दमोह के नवागत कलेक्टर तरुण राठी अचानक निरीक्षण करने अस्पताल पहुंचे. जहां कलेक्टर ने विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया. इसके साथ ही मरीजों से उनको मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी भी ली. इस दौरान कलेक्टर ने अस्पताल में होने वाले विभिन्न कार्यों को करने वाली एजेंसी के प्रमुख लोगों को बुलाकर दिशा-निर्देश भी दिए. बता दें अस्पताल को व्यवस्थित करने नीति आयोग द्वारा दमोह जिला अस्पताल को चार करोड़ का इनाम मिला है.
दमोह: कलेक्टर ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं की कमी पर सुधार की कही बात - नीति आयोग
कलेक्टर तरुण राठी ने शुक्रवार को अचानक दमोह जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके साथ ही अस्पताल को और अच्छी तरह से व्यवस्थित करने के निर्देश दिए.
⦁ कलेक्टर तरुण राठी दमोह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे.
⦁ ओपीडी सहित पर्ची काटने वाले काउंटर का निरीक्षण कर वहां पर लाइन में लगे मरीजों से सुविधा मिलने के विषय में जानकारी हासिल की.
⦁ कलेक्टर ने परीक्षण कक्ष, ऑपरेशन थिएटर, मरीजों के वार्ड सहित अन्य स्थानों निरीक्षण किया.
⦁ उन्होंने ट्रॉमा सेंटर, एक्स-रे रूम, डायलिसिस रूम, नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई, पोषण पुनर्वास केंद्र सहित अन्य स्थानों का भी निरीक्षण किया.
⦁ सभी वार्डों में मरीजों द्वारा अस्पताल के कमियों के बारे में जानकारी हासिल कर तत्काल सुधार के निर्देश दिए.
⦁ कलेक्टर राठी ने अस्पताल में मिलने वाले भोजन के विषय में भी जानकारी ली.
⦁ इसके साथ ही औषधि भंडार का भी निरीक्षण कर वहां पर पर्याप्त दवाओं की व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं.