मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर ने किया दमोह जिला अस्पताल का निरीक्षण, अवस्थाओं पर जताई नाराजगी - जिला अस्पताल

जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. जहां अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की तारीफ की, तो वही अवस्थाओं पर फटकार भी लगाई.

कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण

By

Published : May 11, 2019, 11:44 PM IST

दमोह। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने जहां अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की तारीफ की, तो वही अवस्थाओं पर फटकार भी लगाई. इतना ही नहीं उन्होंने आगामी दिनों में शासन की योजना के माध्यम से अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी भी दी.

कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण

कलेक्टर नीरज कुमार सिंह इन दिनों जिला अस्पताल में मरीजों को आरओ का पानी उपलब्ध कराने, गर्मी के मौसम में कूलर, एसी की व्यवस्था करने सहित शासन की ओर से मिलने वाली दवा और जांच सुविधाओं की कलेक्टर ने तारीफ की. तो वहीं भोजनशाला, साफ-सफाई सहित कुछ अन्य बातों पर उन्होंने नाराजगी भी जताई. कलेक्टर का कहना था कि आगामी दिनों में सरकार की कायाकल्प योजना के अंतर्गत अस्पताल की रूप-रेखा बदलने का कार्य शुरू होगा.

साथ नीरज सिंह का कहना है कि दमोह को प्रदेश का नंबर वन अस्पताल बनाने के लिए नीति के अनुसार कार्य को अंजाम दिया जाना है. जिसको लेकर कलेक्टर ने जिला अस्पताल का भ्रमण करते हुए वहां पर संभावनाओं को तलाशने का काम किया गया. वही वहां पर होने वाले कार्यों के विषय में जानकारी भी ली गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details