दमोह। जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने जिले के सभी विधानसभा मुख्यालय पर आयोजित किए जा रहे मतदान दलों के ट्रेनिंग के दौरान आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ट्रेनिंग के निर्देशों की जानकारी पाने की कोशिश की, तो कई शासकीयकर्मी सही जानकारी नहीं दे पाए. ऐसे में कलेक्टर ने कई लोगों पर कार्रवाई प्रस्तावित की है.
कलेक्टर ने किया प्रशिक्षण केंद्रों का निरीक्षण, कई लोगों के खिलाफ नोटिस जारी - कार्रवाई
जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने जिले के सभी विधानसभा मुख्यालय पर पहुंचकर मतदान दलों के ट्रेनिंग का निरीक्षण किया. उन्होंने मतदान अधिकारियों को गंभीरतापूर्वक प्रशिक्षण लेने का निर्देश दिया.
जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने पथरिया पहुंचकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया. उन्होंने यहां पीठासीन अधिकारियों से प्रश्न भी किए. जो अधिकारी सही जवाब नहीं दे पाए, उन्हें कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए. जिला निर्वाचन अधिकारी ने मास्टर ट्रेनर्स से कहा कि सभी को ईवीएम, वीवीपैट के बारे में बारीकी से ट्रेनिंग दी जाए. साथ ही प्रशिक्षण ले रहे मतदान अधिकारियों से कहा कि गंभीरतापूर्वक प्रशिक्षण लें. आने वाले दिनों में ट्रेनिंग के दौरान अगर कमियां पाई गई, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.