मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोचिंग संचालक कर रहे ऑनलाइन विरोध प्रदर्शन, भर्ती निकालने की मांग - वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन अनशन

दमोह जिले के कोचिंग संचालकों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन अनशन किया. उनकी मांग है कि शासन के द्वारा तत्काल ही बेरोजगारों के लिए नौकरियां निकाली जाएं. साथ ही कोचिंग संस्थानों को शुरु किया जाए. पढ़िए पूरी खबर...

Coaching operators are protesting online in damoh
कोचिंग संचालक कर रहे ऑनलाइन विरोध प्रदर्शन

By

Published : Sep 24, 2020, 8:48 PM IST

Updated : Sep 24, 2020, 10:00 PM IST

दमोह। कोचिंग संचालकों द्वारा जिला मुख्यालय में एक अनूठा विरोध प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में कोचिंग संचालकों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन अनशन किया. संचालकों की मांग है कि शासन के द्वारा तत्काल ही विद्यार्थियों के लिए बेरोजगारों के लिए नौकरियां निकाली जाएं, जिससे उनको बेरोजगारी से निजात मिल सके. इसके साथ ही कोचिंग की शुरुआत करने के लिए भी यह अनशन जारी रहा.

कोचिंग संचालक कर रहे ऑनलाइन विरोध प्रदर्शन

जिला मुख्यालय पर आयोजित किए गए इस अनशन के दौरान जिलेभर के समस्त कोचिंग संचालक शामिल हुए. इन लोगों ने एक कोचिंग सेंटर में ऑनलाइन अनशन का आयोजन किया. लगातार 12 घंटे से भी ज्यादा चलने वाला यह ऑनलाइन प्रदर्शन पूरे देश में अनूठा ही कहा जाएगा, क्योंकि इस तरह का अनशन शायद पहली बार कोचिंग संचालकों द्वारा किया गया है.

कोचिंग संचालकों का कहना है कि शासन के द्वारा शासकीय नौकरियां नहीं निकाली जा रही हैं, साथ ही बेरोजगारों के लिए नौकरियां निकाले जाने के दौरान भी उनको नियुक्ति दिए जाने में भी देरी की जाती है. ऐसे में वे लोग बेरोजगार हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि जहां शासन द्वारा सभी तरह की छूट देकर संस्थान खोल दिए गए हैं. वहीं कोचिंग संस्थान अभी भी बंद रखे गए हैं. जिससे उनको आर्थिक नुकसान हो रहा है और बेरोजगार भी परेशान हैं.

कोचिंग संचालकों की मांग है कि शासन उनकी मांगों पर ध्यान दें. जिससे उनको और बेरोजगारों को लाभ मिल सके उनका जीवन यापन हो सके.

Last Updated : Sep 24, 2020, 10:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details