दमोह। कोचिंग संचालकों द्वारा जिला मुख्यालय में एक अनूठा विरोध प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में कोचिंग संचालकों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन अनशन किया. संचालकों की मांग है कि शासन के द्वारा तत्काल ही विद्यार्थियों के लिए बेरोजगारों के लिए नौकरियां निकाली जाएं, जिससे उनको बेरोजगारी से निजात मिल सके. इसके साथ ही कोचिंग की शुरुआत करने के लिए भी यह अनशन जारी रहा.
जिला मुख्यालय पर आयोजित किए गए इस अनशन के दौरान जिलेभर के समस्त कोचिंग संचालक शामिल हुए. इन लोगों ने एक कोचिंग सेंटर में ऑनलाइन अनशन का आयोजन किया. लगातार 12 घंटे से भी ज्यादा चलने वाला यह ऑनलाइन प्रदर्शन पूरे देश में अनूठा ही कहा जाएगा, क्योंकि इस तरह का अनशन शायद पहली बार कोचिंग संचालकों द्वारा किया गया है.