दमोह। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पथरिया की अनुविभागीय अधिकारी ध्वजारोहण करने के लिए अपने ऑफिस में इंतजार करती रहीं, लेकिन उन्हें किसी ने बुलाना भी उचित नहीं समझा गया. वहीं नगर परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने ध्वजारोहण कर दिया. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुविभागीय अधिकारी ने सीएमओ पर कार्रवाई करने की बात कही है.
अनुविभागीय अधिकारी करती रहीं बुलावे का इंतजार, CMO ने कर दिया ध्वजारोहण - सीएमओ महेश हरिया
दमोह जिले में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पथरिया नगर परिषद की अनुविभागीय अधिकारी भव्या त्रिपाठी को ध्वजारोहण के लिए नहीं बुलाया गया, बल्कि सीएमओ महेश हरिया द्वारा आनन-फानन में ध्वजारोहण कर दिया गया.
नगर पालिका पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए शासन द्वारा प्रशासक नियुक्त किए गए हैं. पथरिया नगर परिषद में अनुविभागीय अधिकारी भव्या त्रिपाठी प्रशासक हैं. कानूनी तौर पर उनका संपूर्ण नियंत्रण निकाय के समस्त कर्मचारियों पर है, लेकिन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रशासक भव्या त्रिपाठी को सीएमओ महेश हरिया द्वारा आमंत्रित नहीं किया गया. उनकी अनुपस्थिति में सीएमओ द्वारा आनन-फानन में ध्वजारोहण कर दिया गया.
इस दौरान प्रशासक खुद इंतजार करती रहीं, लेकिन उन्हें किसी बुलाना भी उचित नहीं समझा गया. अनुविभागीय अधिकारी भव्या त्रिपाठी ने बताया कि, 'मुझे बुलाया तो जाना चाहिए था, पर उन्होंने नहीं बुलाया, जबकी मैं इंतजार भी कर रही थी.'