दमोह। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसान कल्याण योजना के कार्यक्रम में सम्मलित होने दमोह पहुंचे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दमोह में मेडिकल कॉलेज प्रदेश सरकार अपने दम पर बनवाएगी.
प्रदेश में अपने दम पर 16 मेडिकल कॉलेज बनाएगी सरकार: सीएम - Chief Minister Chauhan
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसान कल्याण योजना के कार्यक्रम में सम्मलित होने दमोह आए. मुख्यमंत्री ने दमोह के साथ प्रदेश के 16 जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा की.
1 लाख 18 हज़ार करोड़ रुपए खातों में डाले
मीडिया ने मुख्यमंत्री से पुछा कि दमोह और कटनी कौन सा जिला प्राथमिकता में है? इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि कटनी की अलग प्राथमिकता है और दमोह की अलग प्राथमिकता है. दोनों ही जिले हमारी प्राथमिकता में हैं. दमोह ही नहीं बल्कि अन्य 16 जिलों में भी हम मेडिकल कॉलेज बनाएंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि दमोह विधानसभा उपचुनाव में राहुल सिंह लोधी ही प्रत्याशी होंगे. हमने किसानों के खाते में 88 हज़ार करोड़ रुपए डाले हैं. यदि इसमें पेंशन छात्रवृत्ति तथा अन्य योजनाओं के रुपए भी शामिल कर लिए जाए तो इस तरह हमनें 1 लाख 18 हज़ार करोड़ रुपए अब तक खातों में डाले हैं.