मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम शिवराज सिंह ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं से की चर्चा, 10 करोड़ रुपए की दी सौगात - दमोह में 10 करोड़ की सौगात

दमोह जिले के देवमोगरा गांव में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां पर मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन स्व सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की. इसके साथ ही 10 करोड़ की राशि भी दमोह जिले के स्व सहायता समूहों के लिए जारी की गई.

Discussion
दमोह

By

Published : Sep 20, 2020, 7:21 PM IST

दमोहदमोह जिले के हटा विधानसभा क्षेत्र के देवमोगरा गांव में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां पर मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन स्व सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की. इसके साथ ही 10 करोड़ की राशि भी दमोह जिले के स्व सहायता समूहों के लिए जारी की. आयोजन के दौरान स्थानीय विधायक के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. प्रदेशभर में सीएम ने 150 करोड़ रूपये की राशि का स्व सहायता समूहों के लिए वितरित किया है.

बता दें कि स्व सहायता समूह की महिलाओं के लिए दमोह जिले में 10 करोड़ की राशि जारी की गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऑनलाइन चर्चा करते हुए यह राशि दमोह जिले के लिए जारी की है. वहीं स्व सहायता समूह की महिलाओं को आमंत्रित कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से महिलाओं की ऑनलाइन बात कराई गई है.

इस दौरान स्वसहायता समूह के लोग उत्साहित नजर आए. वहीं मुख्यमंत्री ने भी स्व सहायता समूह के माध्यम से होने वाले कार्यों की जानकारी ली है. गौरतलब है कि पहली बार जिला स्तर पर होने वाले इस तरह के आयोजन को ग्रामीण स्तर पर किया गया है, जोकि ऑनलाइन के माध्यम से होने वाला पहला कार्यक्रम था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details