दमोह। तहसील कार्यालय में पदस्थ एक बाबू को लोकायुक्त की टीम 4 हजार रुपय की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया है. बाबू ने नामांतरण का काम करने एवज में रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत पीड़ित ने सागर लोकायुक्त से की. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त की टीम ने आरोपी बाबू को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया.
तहसील कार्यालय में पदस्थ बाबू रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त ने की कार्रवाई - taking bribe in damoh
तहसील कार्यालय में पदस्थ बाबू चार हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार हो गया, पीड़ित की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
तहसील कार्यालय का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार
तहसील कार्यालय में काम करने वाले बाबू सूर्यप्रकाश गुप्ता ने शुभम दुबे से नामांतरण के नाम पर रिश्वत मांगी थी, पीड़ित ने मामले की शिकायत लोकायुक्त से की थी. लोकायुक्त की टीम के साथ आए पीड़ित ने जैसे ही आरोपी बाबू सूर्य प्रकाश गुप्ता को चार हजार रुपय दिए, वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने बाबू को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया.